IPS Family Of India: भारत का ऐसा परिवार जहां पिता, बेटा-बेटी और दामाद सभी आईपीएस अफसर हैं

IPS Family Of India: एक परिवार में 4 IPS अफसरों का होना इस फैमिली को सबसे अलग बना देता है

Update: 2023-03-19 13:30 GMT

IPS Family Of India: IPS और IAS इन दोनों पदों को पाने के लिए भारत की सबसे कठिन माने जाने वाली UPSC परीक्षा में टॉप स्कोरर बनना पड़ता है. इसकी तैयारी करने वाले कैंडिडेट दिन-दुनिया को साइड में रखकर सिर्फ पढ़ाई करते हैं. अगर कोई एक बंदा UPSC क्रेक करके अधिकारी बन जाता है तो उसके पूरे परिवार का भविष्य बन जाता है. लेकिन जरा सोचिये अगर पूरे परिवार के लोग ही IPS अधिकारी हो तो? 

आज हम आपको ऐसे परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भारत की आईपीएस फैमिली कहा जाता है. इस परिवार के 4 सदस्य IPS अधिकारी हैं. पिता, बेटा-बेटी और दामाद सभी IPS ऑफिसर हैं.

एक परिवार में 4 IPS 

 आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में IPS Family रहती है. कृष्णा जिले के अमुदला लंका गांव के रहने वाले विष्णु वर्धन राव  (IPS Vishnu Vardhan Rao) के परिवार में 4 मेंबर्स IPS हैं. खुद एम विष्णु वर्धन IPS हैं और उनका बेटा एम हर्षवर्धन (IPS M Harshvardhan) और बेटी एम दीपिका पाटिल (IPS M Deepika Patil) और दामाद विक्रांत पाटिल (IPS Vikrant Patil) IPS अफसर हैं. 

इस परिवार को भारत का पहला ऐसा परिवार माना गया है जहां पिता, बेटा, बेटी और दामाद IPS अधिकारी हैं. चारों वर्तमान में अलग-अलग पदों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

एम विष्णु वर्धन PPMDS व PMMS जैसे प्रतिष्ठित पुलिस पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं भी हैं. फिलहाल ये चारों आईपीएस अधिकारी तीन राज्यों में सेवाएं दे रहे हैं 

आईपीएस ऑफिसर राव की बेटी आईपीएस एम दीपिका ने अपने एक साक्षात्कार में बताया कि उनकी और आईपीएस विक्रांत पाटिल की लव मैरिज हुई थी. 

दोनों IPS भाई बहन राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे में स्थित बिट्स से इंजीनियरिंग की थी 

एम दीपिका को आंध्रप्रदेश के कुरनूल में पहली महिला एएसपी के रूप में तैनात होने का भी गर्व प्राप्त हो चुका है.



Tags:    

Similar News