IPS Akshat Kaushal, जिन्होंने केवल 17 दिन में क्रैक किया UPSC Exam और हासिल की 55वीं रैंक, जानें उनकी 'सफलता की कहानी'
IPS Akshat Kaushal who cracked UPSC exam in 17 days of preparation and secured 55th rank: आईपीएस अफसर अक्षत कौशल ने परीक्षा होने से 17 दिन पहले से पढाई शुरू की थी;
Story Of IPS Akshat Kaushal: USPC की परीक्षा को भारत की सबसे कठिन सिविल सेवा परीक्षा माना जाता है. कैंडिडेट्स सालों साल इसके लिए तैयारी करते हैं मगर किसी न किसी राउंड में उनकी पूरी मेहनत बर्बाद हो जाती है। लेकिन अगर कोई चंद दिनों की पढाई में UPSC क्रैक करके आईपीएस अफसर बन जाए तो आप क्या कहेंगे?
हम आपको ऐसे ही आईपीएस अफसर की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने सिर्फ 17 दिन की तैयारी में UPSC Exam न सिर्फ पास किया बल्कि देश में 55 वीं रैंक हासिल कर ली और IPS अफसर बन गए. हम बात कर रहे हैं IPS अक्षत कौशल (IPS Akshat Kaushal) की जिन्होंने अपने 5th अटेम्प्ट में सिर्फ ढाई हफ्ते पढाई कर परीक्षा पास कर ली थी
आईपीएस अक्षत कौशल की कहानी
बात 2017 की है, अक्षत कौशल USPC परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल करके आईपीएस अफसर बन गए थे. उन्हें सफलता 5वीं कोशिश में मिली इससे पहले 4 बार वह फेल हो चुके थे. और पढाई छोड़ चुके थे. लेकिन उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा का फॉर्म भरा और पढाई शुरू कर दी. उन्हें 5वीं बार परीक्षा में शामिल होने के लिए दोस्तों ने मोटिवेट किया था.
उन्होंने 5वीं बार फॉर्म भरा लेकिन परीक्षा सिर्फ 18 दिन बाद थी, समय कम था मगर उन्होंने पढ़ना शुरू किया और इतने कम समय में पढाई करके वह न सिर्फ पास हुए बल्कि देश में 55वीं रैंक हासिल किए.
अक्षत ने UPSC की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को टिप्स दी हैं. उनका कहना है कि कैंडिडेट को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और फिर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। हमेशा सीनियर्स से एडवाइस लेनी चाहिए क्योंकि यह परीक्षा के वक़्त आपके बहुत काम आती है.
अगर कोई कैंडिडेट यह सोचता है कि उससे ये नहीं हो पाएगा तो उसे कुछ दिन का ब्रेक लेना चाहिए और नई ऊर्जा के साथ फिर से तैयारी शुरू करनी चाहिए।