Interview Questions: इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है? इस सवाल का जवाब जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे
आज हम आपको ऐसे ही सवाल के जवाब बताने जा रहे है जो अक्सर UPSC एग्जाम में पूछे जाते है.
UPSC, UPSC Jobs, Government recruitment exam, upsc official website, UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी में पास होना हर किसी का सपना होता है. यूपीएससी (UPSC) के शुरूआती दौर को तो ज्यादातर लोग पास कर लेते है लेकिन आखिरी चरण यानि इंटरव्यू (Interview) में रुकावट बन जाती है. आज हम आपको UPSC के इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे है.
1. सवाल: विश्व की सबसे लम्बी नदी का नाम बताएं?
जवाब: नील.
2. सवाल: कौन सी गैस मोटर गाड़ियों से निकलती है?
जवाब: कार्बन मोनोऑक्साइड.
3. सवाल- ऐसा रूम जिसमें न ही खिड़की है और न ही दरवाजा?
जवाब- मशरूम.
4. सवाल- हिंदुस्तान में हीरे की खान कहां हैं?
जवाब- छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश.
5. सवाल- कौन सा शहर मछली के आकार का है?
जवाब- जालौर.
6. सवाल- राष्ट्रीय गान गाने में अधिकतम कितना समय लगता है?
जवाब- 52 सेकंड.
7. सवाल- लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब- Metal Pot
8. सवाल- ऐसा देश जहां सोने का ATM मौजूद है?
जवाब- दुबई.
9. सवाल- हिंदी में पासवर्ड को क्या कहते हैं?
जवाब- कूटशब्द.
10. सवाल- इंसान के शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब- भौहें.