कोरोना काल में महंगाई की मार; फिर बढ़े घरेलू LPG सिलेंडर के दाम, 25 रूपए मंहगी हुई रसोई गैस
1 जनवरी से अब तक घरेलू LPG के दाम 190.50 रूपए तक बढ़े हैं. दिल्ली में रसोई गैस की नई कीमत 884.5 रू हो गई है.
कोरोना काल में महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल डीजल के बाद लगातार रसोई गैसों के दाम में भी इजाफा हो रहा है. एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. बिना सब्सिडी (non subsidized) वाले 14.2 KG वाले सिलेंडर के दाम 25 रूपए तक बढ़ गए हैं.
सरकारी तेल एजेंसियों ने बुधवार 1 सितंबर को गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रूपए तक की बढ़ोत्तरी की है. इसके साथ ही दिल्ली में घरेलू गैस की कीमत 884.50 रूपए हो गई है.
15 दिन में 50 रूपए बढ़ें दाम
इसके पहले सरकारी तेल एजेंसियों ने 17 अगस्त को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम 25 रूपए बढ़ाए थें. इसके बाद 1 सितंबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 25 रूपए तक की बढ़ोत्तरी की है. यानि महज 15 दिनों में गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है.
2021 में 190.50 तक बढ़ी LPG की कीमत
वहीं, बात इस साल की करें तो एक जनवरी से लेकर एक सितंबर तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम 190.50 रूपए तक बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को LPG सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी, जबकि अब सिलेंडर की कीमत 884.5 रुपए पहुंच गई है.
7 सालों में दोगुनी हुई कीमत
पिछले 7 सालों में तुलना करें तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम दोगुने तक बढ़ गए हैं. 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी जो अब 884.50 रुपए है.
मिडिल क्लास फैमिली की कमर टूटी
लगातार पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रहे इजाफा के चलते मिडिल क्लास फैमिली की कमर टूट गई है. कोरोना काल में एक तरफ जहां कई लोगों की नौकरी चली गई है. माध्यम वर्गीय व्यवसाइयों के व्यापार चौपट हो गए हैं. वहीं लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम एवं खाद्य पदार्थों की कीमत के चलते आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है.