भारत की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी ने फिर रचा इतिहास, रीवा सहित पुरे देश को गौरवान्वित कर दिया

India's first female fighter pilot Avani Chaturvedi again created history: अवनी चतुर्वेदी ने जापान-भारत के हवाई युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया है;

Update: 2023-01-30 09:00 GMT

Avani Chaturvedi: भारत की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वदी ने फिर से नया कीर्तिमान हासिल किया है. मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी ने जापान में हो रहे इंडो-जापान हवाई युद्ध अभ्यास में हिस्सा लिया है. इस वॉर प्रैक्टिस में हिस्सा लेकर उन्होंने फिर से इतिहास रच दिया है. हयाकुरी एयरबेस पर हुए भारत-जापान का हवाई युद्ध अभ्यास में वीर गार्डियन 2023 भारतीय दल का हिस्सा बन अवनी ने भारत और जापान के बीच हुए पहले सुयंक्त हवाई युद्ध अभ्यास में भाग लिया है. 

सफ़ेद बाघ की नगरी यानी रीवा मध्य प्रदेश से ताल्लुख रखने वाली वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी ने पहली बार देश के बाहर दूसरे देश के साथ मिलकर हवाई युद्ध अभ्यास किया है. स्क्वॉड्रन लीडर अवनी उन 3 भारतीय महिलाओं में से एक थीं जो जून 2016 में पहली बार महिला फाइटर पायलट बनीं। 

विदेशी जमीन में भारत ने दिखाई ताकत 

यह ऐसा पहला मौका है जब विदेशी जमीन में किसी महिला फाइटर पायलट ने सुखोई फाइटर प्लेन उड़ाया। बता दें कि ये अभ्यास 16 से 26 जनवरी तक चला। इस अभ्यास के लिए भारतीय वायुसेना की तरफ से चार सुखोई-30 MKI, दो C-17 और एक IL-78 विमान और जापान के चार F-2 और चार F-15 फाइटर जेट शामिल हुए।

अवनी चतुर्वेदी का जीवन परिचय 

फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी (Avani Chaturvedi, the first Indian woman pilot to fly a fighter jet) युद्ध की स्थिति में Sukhoi  जैसे विमान को भी उड़ा सकती हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अपनी पढाई-लिखाई पूरी करने वालीं  स्क्वॉड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी ने राजस्थान के वनस्थली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में B.tech किया। अपने पढ़ाई के दौरान उन्होंने कॉलेज के फ्लाइंग क्लब को ज्वाइन किया और विमान उड़ाना सीखा। बीटेकी की पढ़ाई पूरी होने के बाद अवनी ने हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी से 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी की। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अवनी ने फाइटर स्क्वॉड्रन में शामिल हुई. 

Similar News