इस भारतीय क्रिकेटर के ससुर हैं CBI के नए डायरेक्टर प्रवीण सूद
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन राज्य के DGP प्रवीण सूद को CBI का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है. प्रवीण सूद भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के ससुर हैं.
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन राज्य के DGP प्रवीण सूद को CBI का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने रविवार को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. वे दो साल के लिए इस पद पर रहने वाले हैं. 1986 बैच के आईपीएस प्रवीण सूद (Praveen Sood) भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के ससुर हैं.
1986 बैच के आईपीएस प्रवीण सूद (Praveen Sood) अगले साल यानि मई 2024 में रिटायर हो रहें हैं. लेकिन नए सीबीआई डायरेक्टर का पद मिलने के साथ ही उनका कार्यकाल मई 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने प्रवीण सूद को सीबीआई का डायरेक्टर बनाने का आदेश रविवार को जारी किया है, जबकि शनिवार को ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आया है, जिसमें कांग्रेस को बहुमत मिला है.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने नालायक कहा था
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 14 मार्च को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने उन्हें नालायक कहा था. शिवकुमार ने कहा था कि हमारे DGP इस पद के लायक नहीं हैं. वह तीन साल से DGP हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए.
शिवकुमार ने आरोप लगाया था कि सूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर 25 केस दर्ज किए, लेकिन भाजपा नेताओं पर एक भी केस दर्ज नहीं किया. हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. उन्होंने प्रवीण सूद की गिरफ्तारी की मांग की थी. शिवकुमार ने कहा था कि चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
PM मोदी और CJI चंद्रचूड़ ने लगाई मुहर
शनिवार की शाम PM मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में सीबीआई डायरेक्टर के पद के लिए तीन IPS अधिकारियों के नामों पर विचार विमर्श हो हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगाई, अधीर रंजन डायरेक्टर पद के लिए सूद के विरोध में थें.
दिल्ली के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद प्रवीण सूद ने IIT दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया. इसके बाद 1986 में 22 साल की उम्र में वे आईपीएस बनें. सर्विस के लिए सूद को कर्नाटक कैडर मिला. यहां वे शुरुआती दौर में वे बेल्लारी और रायचुर में SP रहे. इसके अलावा बेंगलुरु और मैसूरु में वे DCP भी रहे. सर्विस के दौरान ही प्रवीण सूद ने IIM बेंगलुरु से पब्लिक पुलिस मैनेजमेंट में MBA पूरा किया. जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के DGP बनाए गए थे.
क्रिकेटर मयंक अग्रवाल के ससुर हैं नए सीबीआई डायरेक्टर
नए सीबीआई डायरेक्टर प्रवीण सूद भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के ससुर हैं. सूद की बेटी आशिता सूद ने मयंक से पिछले साल 2022 में शादी की थी. मयंक बैंगलुरु के ही हैं और आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. मयंक ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन और पांच वनडे मैचों में 86 रन बनाए हैं. जबकि आशिता सूद लॉ में पॉस्ट ग्रेजुएट हैं.