दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बना भारत! जनसंख्या के मामले में चीन हमसे पीछे हो गया

Country with the largest population in the world: यूनाइटेड नेशन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है;

Update: 2023-04-19 08:10 GMT

भारत सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश: अब स्कूल और प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले एक प्रश्न का उत्तर बदल जाएगा। वो प्रश्न है ''दुनिया की सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश हैं सा है'' अबतक हम इस सवाल के जवाब में 'चीन' पर टिक लगाते थे लेकिन इसका सही जवाब 'भारत' हो गया है. जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है. यूनाइटेड नेशंस (UN) की ताजा रिपोर्ट कहती है कि भारत में चीन से ज़्यादा आबादी बसती है. 

यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में चीन से ज़्यादा आबादी है. UNFPA Report 2023 कहती है कि भारत की जनसंख्या 142 करोड़ 86 लाख है जबकि चीन की पापुलेशन 142 करोड़ 57 लाख है. यानी भारत में चीन की तुलना में लगभग 30 लाख लोग अधिक हैं. 

भारत सर्वाधिक जनसख्या वाला देश बन गया  

इस साल की शुरुआत से ही ग्लोबल एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगा लिया था कि इस साल भारत दुनिया की सबसे बड़ी पॉपुलेशन वाला देश बन जाएगा। UNFPA की रिपोर्ट ने इस अनुमान की पुष्टि कर दी है. UN की रिपोर्ट का कहना है कि भारत में सिर्फ इस साल जनसंख्या 1.56% बढ़ी है. 

इतिहास की बात करें तो चीन और भारत हमेशा जनसंख्या के मामले में एक दूसरे के करीब रहे हैं. 1800 ईस्वी में चीन की पॉपुलेशन 33 करोड़ तो भारत की 20 करोड़ थी. 1850 में चीन की जनसंख्या बढ़कर 40.9 करोड़ हुई तो भारत की 23.5 करोड़ हो गई. 1900 तक चीन की जनसंख्या घटकर 40.1 करोड़ हुई जबकि भारत में बढ़कर 29.1 करोड़ पहुंच गई. 1950 में चीन की आबादी 54.3 करोड़ बढ़ गई और भारत में आबादी 35.7 करोड़ हो गई. 2000 में चीन की पॉपुलेशन 126 करोड़ तो भारत की 106 करोड़ हो गई थी. मगर 2023 में चीन 142 करोड़ तो भारत की जनसंख्या 143 करोड़ तक पहुंच गई. कहा जा है कि अगर इसी तरह आबादी बढ़ती रही तो 2050 तक भारत की आबादी 167 करोड़ हो जाएगी। 

भारत में युवाओं की आबादी 

UN की रिपोर्ट कहती है कि भारत में युवाओं की सबसे बड़ी आबादी है. भारत में 25% लोग 14 साल की उम्र के हैं. जबकि 10 से 19 साल तक के 18%, 10 से 24 साल के 26% 15 से 64 साल के 68% लोग हैं. जबकि चीन में बुजुर्गों की तादात ज़्यादा है. 

दुनिया की आबादी 8 बिलियन हो गई है और भारत की आबादी 143 करोड़ है. यानी वाले कुछ सालों में दुनिया का हर पांचवा शख्स भारतीय होगा। 




Tags:    

Similar News