साल 2022 में 2.25 लाख लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़ दी

2.25 lakh people gave up the citizenship of India in 2023: केंद्र सरकार ने बताया है कि पिछले साल 2.25 लाख भारतीय 135 देशों में रहने लगे हैं;

Update: 2023-02-10 09:56 GMT

2.25 lakh people gave up the citizenship of India in 2023: भारत की नागरिकता छोड़कर दूसरे देशों में रहने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़त हो रही है. केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों से मालूम हुआ है कि 2022 में भारत के 2.25 लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़  दूसरे देशों में बसना चुना है. बता दें कि 2011 से लेकर अबतक 16 लाख से अधिक लोगों ने भारत की नागरिक छोड़ी है जिसमे सर्वाधिक पिछले साल 2,25,620 लोग विदेश रहने चले गए हैं. 

2.25 लाख लोगों ने छोड़ी भारत की नागरिकता 

यह जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखित रूप से दी है. उन्होंने उन 135 देशों की लिस्ट भी पेश की है जिसमे भारत के लोगों ने दूसरी नागरिता ली है. भारत के लोग अमेरिका, ब्रिटेन,रूस, स्पेन, कनाडा और  ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रहना पसंद कर रहे हैं यहां तक कि कुछ ऐसे भी हैं जो पाकिस्तान और युगांडा जैसे देशों की नागरिकता ले रहे हैं. 

देश छोड़ने वाले लोग अच्छी जिंदगी और बेहतर नौकरी के लिए दूसरे देशों में रहना पसंद कर रहे हैं. भारत की नागरिक छोड़ने वाले ज़्यादातर लोग USA, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, सूडान, जापान, न्यूजीलैंड, पोलैंड, फ़िनलैंड, स्विट्ज़रलैंड, रूस, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, काँगो, इराक, UAE, युगांडा में बस रहे हैं 


बता दें कि सर्वाधिक भारतीय अमेरका और कडाना में जाकर बस रहे हैं. पिछले तीन साल में अमेरिका ने 1.70 लाख भारतीयों को अपने देश की नागरिकता दी है. 


Similar News