अगर आपके 10 की नोट में बने है इनके हस्ताक्षर तो होली से पहले बन जाएंगे मालामाल, जानिए!

कोरोना काल के बाद से कई लोगो ने या तो नौकरी छोड़ दी या तो नौकरी से निकाले गए. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.;

Update: 2022-02-01 07:21 GMT

कोरोना काल के बाद से कई लोगो ने या तो नौकरी छोड़ दी या तो नौकरी से निकाले गए. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप रातोरात मालामाल बन जाएंगे. बता दे की इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपको 10 रुपये के नोट के बदले 45 हज़ार रुपये देती है. 

बता दे की इस खास तरह के नोट को बेचकर आप लखपति बन सकते हैं. 1943 के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर सी डी देशमुख के साइन वाले 10 रुपए के एक नोट की कीमत 45 हजार रुपए तक मिल सकती है. 

यदि आपके 10 की नोट में 786 अंक लिखा है तो मान लीजिए आपका भाग्य बन गया. ये नोट बहुत लक्की मानी जाती है. इस नोट को EBay, कोइनबाजार(Coinbazar), जैसी साइट्स पर बेचा जा रहा है. 

EBay, कोइनबाजार(Coinbazar) वेबसाइट में अपनी नोट बेचने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेस्शन करना होगा. इसके बाद नोट की फोटो खींचकर साइट में अपलोड कर दे.  इसके बाद लोग आपसे खुद ही संपर्क करने लगेंगे. 

नोट: ये खबर अन्य स्त्रोतों के माध्यम से जुटाई गई है. इसमें हमारे न्यूज़ पोर्टल रीवा रियासत से कुछ लेना देना नहीं है. 

Tags:    

Similar News