ICAI ने सीए की परीक्षा में बदलाव किया: फाउंडेशन और इंटर एग्जाम अब साल में 3 बार, आदेश जारी
सीए फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा अब साल में तीन बार मई/जून, सितंबर और जनवरी में होगी।;
भोपाल. सीए की परीक्षा में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अहम बदलाव किया है। सीए फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा अब साल में तीन बार मई/जून, सितंबर और जनवरी में होगी। अब तक साल में दो बार होती थी।
इस बदलाव के बाद विद्यार्थियों को एक परीक्षा देने के बाद दूसरी के लिए 6 माह इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 3 माह में परीक्षा होगी। इससे भोपाल के 1000 समेत देश के हजारों विद्यार्थियों को फायदा होगा। आईसीएआई को-ऑर्डिनेशन एग्जामिनेशन कमेटी मेंबर सीए अभय छाजेड़ ने बताया, इससे विद्यार्थियों को एक और विकल्प मिलेगा।
ऐसे होगी परीक्षा
- जो विद्यार्थी सितंबर की फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 1 मई के पहले पंजीयन कराना होगा।
- सीए इंटर में जो विद्यार्थी 1 जनवरी तक पंजीकृत हैं, उन्हें सितंबर में परीक्षा देने की पात्रता मिलेगी।