राजस्थान के हनुमानगढ़ में IAF का MIG-21 क्रैश! तीन महिलाओं की मौत, पायलट की जान बच गई
IAF's MIG-21 crashes in Hanumangarh, Rajasthan: वायुसेना का मिग-21 हनुमानगढ़ में क्रैश होने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है;
IAF's MIG-21 crashes in Hanumangarh Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का MIG-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया. (Air Force's MIG-21 fighter jet crashed in Hanumangarh, Rajasthan). इस हादसे में तीन महलाओं की मौत हो गई जबकि IAF पायलट की जान बच गई.
हनुमानगढ़ के बहलोल नगर में मौजूद एक घर में MIG-21 क्रैश हुआ, इसी घर में रहने वालीं तीन महिलाओं की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित है उसने वक़्त रहने पैराशूट खोल दिया था. हादसे वाली जगह में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
हनुमानगढ़ में वायुसेना का विमान क्रैश
बताया गया है कि मरने वाली महिलाओं के नाम बशोकौर (45), बंतो (60) और लीला देवी (55) हैं। जबकि MIG-21 के फाइटर पायलट राहुल अरोरा (IAF Piolet Rahul Arora, 25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई है. उन्हें सूरतगढ़ भेज दिया गया है.
इस घटना के बाद इंडियन एयरफोर्स की तरफ से बयान जारी किया गया है. IAF ने कहा- MIG-२१ ट्रेनिंग उड़ान पर था. उड़ान के दौरान पायलट को एमरजेंसी सिचुएशन का पता चला. उसने एयरक्राफ्ट को संभालने की कोशिश की, लेकिन जब हालात उसके हाथ से बाहर निकल गए तो उसने खुद को विमान से इंजेक्ट करने का फैसला किया। सूरतगढ़ एयरबेस से करीब 25 किमी दूर हमें पायलट मिला, जिसे मामूली चोटें आई हैं. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.
जहां विमान गिरा वह घर धराशाई हो गया
IAF का MIG-21 तक घर में गिरा, घर की छत ढह गई. और उसी से दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई. इस घटना में सरोज (18, विमला (19) और वीरपाल कौर (32) घायल हुई हैं। मिग-21 क्रैश के बाद हुए धमाके से पड़ोस के एक दूसरे मकान की छत गिर गई।