Himanchal Pradesh 19 August 2023 School Holiday: हिमांचल प्रदेश में 19 अगस्त को स्कूलों और कॉलेजो में छुट्टी को लेकर अपडेट, तुरंत ध्यान दे
Himachal Pradesh 19 August 2023 School Holiday, Himachal Pradesh Holiday News;
Himachal Pradesh 19 August 2023 School Holiday | 19 August 2023 School Holiday, Mandi Dm Order: हिमांचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश और भूस्खलन के कारण लोगो का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. प्रदेश में बारिश और भूस्खलन के बावजूद 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया था. 15 अगस्त में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ को 16 अगस्त को जिले के DM द्वारा छुट्टी भी दी गई थी.
अगस्त में 15 अगस्त रक्षाबंधन समेत कई त्योहारो के चलते छुट्टियो का भंडार है. हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh Holiday 2023) में सार्वजनिक छुट्टियों में क्षेत्रीय त्योहार और राष्ट्रीय और राज्य-केंद्रित सरकारी छुट्टियां शामिल होती है. अगस्त में त्योंहार बहुत ज्यादा होते है. अगस्त में ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय और स्कूल/कॉलेज बंद रहते हैं. क्योकि ज्यादातर छुट्टियों का मौसम होता है. 19 अगस्त को हिमांचल प्रदेश में छुट्टी है या नहीं..इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
त्योहार के चलते छुट्टी
दरअसल हिमांचल प्रदेश में 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज (19 August 2023 Hariyali Teej Himachal Pradesh) मनाई जा रही है. ऐसे में प्रदेश में छुट्टी रहती है. Hariyali Teej 2023 की छुट्टी हिमांचल प्रदेश की सरकार पर निर्भर करता है.
हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा पंजाब में भी 19 अगस्त 2023 को Hariyali Teej लेकर छुट्टी की खबर सामने आ रही है.
Hariyali Teej Kab hai, Hariyali Teej 2023 Date, Hariyali Teej 2023, Hariyali Teej Kaise Manate Hai
हरियाली तीज (Hariyali Tee Kya Hai) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहा जाता है। इस साल हरियाली तीज (when is hariyali teej 2023) 19 अगस्त को मनाई जाएगी। इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा करती हैं। कुछ स्थानों पर कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर पाने के लिए भी तीज का व्रत करती हैं।