Himachal Solan Cloudburst: तबाही की बारिश के बीच सोलन में बादल फटा, 7 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

Cloud burst in Himachal Solan : हिमाचल में पिछले 55 घंटे से आफत की बारिश ने सभी को परेशान कर दिया है.;

Update: 2023-08-14 04:53 GMT

severe flood alert

Himachal Solan Cloudburst In Hindi | Solan Cloudburst Latest News | Solan Cloudburst Today News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आसमान से आफत बरसी है. सोलन स्थित ममलीक के धायावला गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है. यहां बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं.

Solan Jadon village cloudburst | Solan Jadon village cloudburst Hindi News 

हिमाचल में पिछले 55 घंटे से आफत की बारिश ने सभी को परेशान कर दिया है. सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। दो घर बह गए। सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा के मुताबिक, बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 का रेस्क्यू किया गया है. उन्‍होंने बताया कि ये हादसा देर रात हुआ है. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से राज्य में एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. 



मौसम विभाग ने अगले तीन-चार घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर ब्यास, पौंग डैम, रंजीत सागर और सतलुज नदी के कैचमेंट एरिया में बादल फटने जैसी घटनाओं से भारी तबाही की चेतावनी दी गई है। इसी तरह 9 जिले में कल तक फ्लैड फ्लड की भी चेतावनी दी गई है। 

Tags:    

Similar News