HU BSc Result 2023 जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Himachal Pradesh University / HU BSc 2nd Year Result 2023 Direct Link: हिमाचल प्रदेश के लाखो छात्रों के लिए जरूरी खबर है।;
Himachal Pradesh University / HU BSc 2nd Year Result 2023 Direct Link: हिमाचल प्रदेश के लाखो छात्रों के लिए जरूरी खबर है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (Himachal Pradesh University) ने शनिवार, 19 अगस्त को देर रात बीएससी द्वितीय वर्ष (BSc 2nd year) का परिणाम घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओंं में 5019 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2347 छात्र पास हुए। तो वहीं 556 छात्र असफल रहे तथा 698 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि जारी रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
बताया गया की मेरिट जारी न होने से तीनों ही रिजल्ट का गजट नोटिफिकेशन नहीं हो पाया है। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने अप्रैल-मई में BSc 2nd year की परीक्षाएं आयोजित की थी और इसका रिजल्ट शनिवार देर शाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। BSc 2nd year Result देखने के लिए छात्र अपनी लॉगइन आइडी के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।