Hijab Case: हिजाब मामले पर मुस्लिम देशों ने भारत को घेरा तो सरकार ने भी उन्हें करारा जवाब दे दिया

Hijab Case: कर्नाटक में बीते डेढ़ महीने से चल रहे हिजाब वाले नाटक में दुनियाभर के इस्लामिक देश भारत को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

Update: 2022-02-17 14:26 GMT

Hijab Case: कर्नाटक के उड्डपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुए हिजाब विवाद को लेकर भारत ने मुस्मिल देश के संगठनों को करारा जबाब देते हुए है कह दिया है कि देश के आंतरिक मामलों में इस्लामिक देश के संगठन की टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी। यह बयान जारी करके भारत ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। खबरों के तहत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि संवैधानिक ढांचे और लोकतांत्रिक लोकाचार के अनुरूप ऐसे मसलों का हल किया जाता है।

इस तरह ओआईसी ने दिया था बयान

दरअसल इस्लामिक संगठन ओआईसी (OIC) ने कहा था कि भारत अपने मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा, संरक्षा और भलाई सुनिश्चित करे। जिस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के खिलाफ अपने नापाक प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए निहित स्वार्थों द्वारा ओआईसी का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह देश का आतंरिक मामला है और इसमें किसी दूसरे देशों या विदेशी संगठनों को दखल देने की ज़रूरत नहीं है। 

कोर्ट में है मामला

दरअसल हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई की जा रही है। गुरुवार को कोर्ट ने हिजाब को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका खारिज कर दी। पीठ ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं हैं कि यह जनहित याचिका नियमों के अनुसार दायर की गई है। वहीं अब शुक्रवार को हाईकोर्ट में हिजाब मामले को लेकर फिर से सुनवाई की जाएगी।

दरअसल कर्नाटक में कई दिनों से हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। कॉलेज पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राएं इन दिनों हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहीं हैं। उनकी मांग है कि शिक्षा संस्थानों में उन्हे हिजाब पहनने की इजाजत दी जाए। यह मामला तब सामने आया जब स्कूल ड्रेस की बजाए मुस्लिम लड़किया हिजाब पहन कर स्कूल पहुचीं और स्कूल प्रबंधन ने उन्हे स्कूल ड्रेस आने की बात कही। इससे नाराज छात्राएं लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. 

Tags:    

Similar News