Himachal Pradesh Weather Alert: नहीं थम रही हिमाचल में तबाही! अब 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Himachal Pradesh Weather Forecast: पिछले कुछ हफ्तों से लगतार भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश की हालत ख़राब है।;
Himachal Pradesh Weather Forecast, School Holiday Update: पिछले कुछ हफ्तों से लगतार भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश की हालत ख़राब है। प्रदेश में भारी बारिश और लैंड स्लाइड के चलते जान एवं माल दोनों का नुक्सान हो रहा है। इसी बीच खबर मिल रही है कि राजधानी शिमला सहित हिमाचल प्रदेश के अधिकाशं क्षेत्रों में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल्लू-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह डैम की अस्थाई संपर्क सड़क बीती रात से हो रही वर्षा के कारण बंद हो गई है जिसके चलते यहां कैंची मोड़ से जोगनी माता मंदिर और पंडोह से 9 मील व 4 मील तक सैकड़ो वाहन फंसे हैं। बताया गया कि कुल्लू से मंडी जाने वाले वाहनों को बजौरा से कमांद की ओर भेजा जा रहा है।
बता दें की राज्य मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों सिरमौर ,कांगड़ा, ऊना, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला और सोलन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया की इन जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना है जबकि प्रदेश के अन्य भागों में भी इस दौरान मानसून सक्रिय रहेगा।