Student Credit Card Scheme: छात्रों के भविष्य को सवार रही सरकार की छात्र क्रेडिट कार्ड योजना

Bihar Student Credit Card Scheme: शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए प्रयोग शिक्षा व्यवस्था को महंगा करते जा रहे हैं।

Update: 2022-05-15 11:27 GMT

Bihar Student Credit Card Scheme: शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नित नए प्रयोग शिक्षा व्यवस्था को महंगा करते जा रहे हैं। कई बार शासन द्वारा दिया जाने वाला प्रत्यक्ष सहयोग भी छात्रों का पूर्ण सहयोग नहीं कर पाता। ऐसे में बिहार सरकार ने सभी जरूरतमंद छात्रों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बैंक क्रेडिट कार्ड योजना पुनः चालू कर रही है। इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र शिक्षा से जुड़ी सभी खर्चों को पूरा कर सकते हैं।

क्या है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Bihar Chatra Credit Card Yojana: हम सबसे पहले आपका परिचय बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में बताएंगे। जानकारी के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है। यह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (student credit card scheme) में छात्रवृत्ति योजनाओं को भी शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 12वीं पास करने के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई के समय इसका लाभ छात्रों को दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। छात्रों को यह ब्याज मात्र एक प्रतिशत ही देना होता है।

योजना की शुरुआत

जानकारी के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar Chatra Credit Card Yojana) की शुरुआत वर्ष 2016 मे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन की गई। देश के भविष्य कहलाने वाले छात्रों को शिक्षा लेने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए इस योजना को लाया गया।

कैसे ले योजना का लाभ

बताया गया है कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक छात्र ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बताया गया है कि आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 25 वर्ष से अधिक भी नहीं हो। योजना का लाभ उसी छात्र को दिया जाएगा जो बिहार प्रदेश का स्थाई निवासी होगा।

वही योजना का लाभ प्राप्त करने छात्र के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज भी होनी चाहिए। बताया गया है कि आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, मां बैंक खाते का 6 माह का स्टेटमेंट, उच्च शिक्षा में एडमिशन का प्रूफ, पैन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र इसके आधार पर एडमिशन दिया गया है। विद्यार्थी माता-पिता और गारंटर की दो फोटो तथा मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। इन सब दस्तावेजों के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News