भारत सरकार जारी करेगी 100 रुपए का सिक्का! जानें कैसा नज़र आएगा
Government of India will issue a coin of 100 rupees: 30 अप्रैल को पीएम मोदी के रेडिओ प्रोग्राम मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होंगे
100 Rupees Coin Issue: भारत सरकार 30 अप्रैल को 100 रुपए का सिक्का जारी करने वाली है. इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडिओ प्रोग्राम 'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं, ऐसे में मन की बात के 100वें एपिसोड को यादगार बनाने के लिए सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी
100 रुपए का सिक्का कैसा दिखेगा
सरकार द्वारा लॉन्च किए जा रहे 100 रुपए के सिक्के का प्रारूप पब्लिक कर दिया गया है. 100 रुपए का नया सिक्का आकार में 44 मिलीमीटर होगा। इसे चार धातुएं जैसे चांदी, तांबा, निकिल और जिंक से बनाया जाएगा। इस सिक्के में 50% सिल्वर, 40% तांबा, 0.5% निकिल और 0.5% जिंक होगा. सिक्के के आगे वाले हिस्से में भारत का राष्ट्रीय प्रतिक चिन्ह अशोक स्तम्भ होगा जिसके नीचे 'सत्यमेव जयते' लिखा होगा. बाई तरफ देवनागरी लिपि में 'भारत' और दाई तरफ इंगिलश में India लिखा होगा। सिंह स्तम्भ के नीचे 100 रुपए लिखा होगा
100 रुपए के सिक्के को पीएम मोदी का 100 वां मन की बात के एपिसोड का प्रतीक माना जा रहा है. इसी लिए इसमें साउंड वेद के साथ मइक्रोफ़ोन का चित्र बना होगा। इस फोटो में 2023 लिखा होगा। ऊपर की तरफ देवनगरी में 'मन की बात 100' और इंग्लिश में 'Man Ki Baat 100' लिखा होगा
क्या मार्केट में आएगा 100 रुपए का सिक्का
अफ़सोस यह 100 रुपए का सिक्का सिर्फ टीवी में देखने को मिलेगा, आप ऐसे सिक्के को कभी अपनी हथेली में नहीं रख पाएंगे। क्योंकि यह स्मारक सिक्का है इसी लिए इसकी वेल्यू आम सिक्के से ज़्यादा होती है. इन सिक्कों को आप मार्केट में चलते हुए तो नहीं देख पाएंगे मगर 100 रुपए की कीमत के इस सिक्के को ज़्यादा पैसे देकर RBI द्वारा निर्धारित रेट में खरीद पाएंगे