Sridevi's 60th Birthday: Google ने श्रीदेवी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
Google Doodle Sridevi's 60th Birthday In Hindi: श्रीदेवी 90 की दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस में एक रहीं। ए;
Google Doodle Sridevi's 60th Birthday In Hindi: श्रीदेवी 90 की दशक की सबसे सफल एक्ट्रेस में एक रहीं। एक समय था श्रीदेवी पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया करती थी। श्रीदेवी के जन्मदिन को गूगल ने अनोखो अंदाज में सेलिब्रेट किया है। बता दें की आज श्रीदेवी के 60वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें गूगल डूडल के माध्यम से बधाई दी है।
दरअसल, एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर गूगल के सर्च इंजन (Google Search Engine) पर श्रीदेवी की तस्वीर लगाई गई है। बता दें की इस तस्वीर में एक्ट्रेस डांस के पोज में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके चारों ओर सिनेमा की झलक दिखाई दे रही है। इसी के साथ ही Google Doodle में उनकी सुपरहिट फिल्म नागिन का भी पोज देखने को मिल रहा है।
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को मीनमपट्टी, मद्रास में हुआ था। श्रीदेवी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।