रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज: अब स्पेशल ट्रेनों में भी कर सकते है सामान्य टिकट पर यात्रा

कोविड-19 के दौर में स्पेशल ट्रेन बनकर दौड़ी ट्रेनों में अब सामान्य टिकिट पर भी यात्रा की अनुमति दी दी गई है।;

Update: 2021-09-11 03:50 GMT

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे ने कई सुविधाओं में कटौती की थी। लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे इन सुविधाओं को बहाल करने में लगा हुआ है। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज दी है। जिसके तहत अब रेलयात्री अनारक्षित टिकटों पर भी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे। कोविड-19 के दौर में स्पेशल बनकर दौड़ी ट्रेनों में अब 10 सितम्बर से यात्री सफर कर सकेंगे।

रिपोर्ट की माने तो इन ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की संख्या में इजाफा किया गया है। उत्तर भारत के पांच राज्यों में चल रही यह स्पेशल दर्जे की ट्रेनें अब अनिरिजर्व सिस्टम यानी कि यूटीएस टिकट लेकर यात्रा करने के प्रस्ताव को मजंूरी दी है। रेलवे की इस सुविधा से उत्तर प्रदेश, जम्मू काश्मीर, हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, हरियाण समेत कई यात्रियों को सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी इस तरह की सुविधा सिर्फ 20 ट्रेनों में ही दी गई है। खबर है कि विभाग अन्य ट्रेनों में भी इसके लिए पहल कर रहा है। जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी इस तरह की सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा।

इन ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेलवे ने सामन्य टिकिट पर जिन स्पेशल ट्रेनों की यात्रा की अनुमति दी है। उनमें यह ट्रेनें शामिल हैं।

1. 04521/22-अंबाला कैंट से पुरानी दिल्ली- गाड़ी में तीन डिब्बे आरक्षित श्रेणी के हैं। जबकि प्रपोजल है एक डिब्बा रिजर्व रहे। बाकी सामान्य।

2. 04681/82-न्यू दिल्ली से जालंधर सिटी- ट्रेन में 4 डिब्बे आरक्षित हैं। प्रपोजल है कि 2 डिब्बों को छोड़कर सभी अनारक्षित हो।

3. 04525/26-अंबाला कैंट से श्रीगंगानगर- ट्रेन में 5 डिब्बे आरक्षित हैं। जबकि प्रपोजल है कि 2 डिब्बे रिजर्व रहे एवं अन्य सामान्य डिब्बे रहे।

4. 04711/12-श्रीगंगानगर से हरिद्वार- ट्रेन में 5 डिब्बे रिजर्व हैं। प्रपोजल है कि 3 डिब्बे रिजर्व रहे। बाकि के अन्य डिब्बे अनारक्षित।

5. 04209/10-लखनऊ से प्रयागराज संगमः ट्रेन में 3 डिब्बे रिजर्व हैं। प्रपोजल है कि 1 डिब्बा रिजर्व और शेष अनारक्षित।

6. 04215/16-लखनऊ से प्रयागराज संगमः ट्रेन में 3 डिब्बे रिजर्व हैं। प्रपोजल है कि 1 डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य अनारक्षित।

7. 04231/32-प्रयागराज संगम से बस्ती- ट्रेन में 5 डिब्बे आरक्षित हैं। प्रपोजल है कि 3 डिब्बे रिजर्व रहे और अन्य सामान्य श्रेणी के।

8. 04269/70-लखनऊ से वाराणसी- ट्रेन में 4 डिब्बे आरक्षित हैं। प्रस्ताव है 1 डिब्बा रिजर्व रहे, शेष सामान्य।

9. 04087/88-तिलक ब्रिज से सिरसा- ट्रेन में 4 डिब्बे रिजर्व हैं। प्रपोजल है कि 1 डिब्बा रिजर्व रहे, जबकि अन्य सामान्य।

Tags:    

Similar News