Good News: केंद्र सरकार ने देश के हर नागरिक के खाते में भेजे 2.67 लाख रुपये, चेक करे!
Good News: केंद्र सरकार ने देश के हर नागरिक के खाते में भेजे 2.67 लाख रुपये ! Central government sent Rs 2.67 lakh to the account of every citizen of the country.;
PIB Fact Check: Central government sent Rs 2.67 lakh to the account of every citizen of the country! देश के हर नागरिक के लिए केंद्र सरकार ने कोई न कोई योजनाएं जरूर चला राखी है. जिसका लाभ सीधे तौर में लाभार्थी के अकाउंट में मिलता है. हाल ही में दावा किया जा रहा है की देश के हर नागरिक के खाते में केंद्र सरकार की तरफ से 2.67 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो चलिए जानते है इस मैसेज की पूरी सच्चाई?
Central government sent Rs 2.67 lakh to the account of every citizen of the country! हाल ही में खबर वायरल हो रही है की देश के कई लोगो के मोबाइल में एक मैसेज आ रहा है जिसमे खाते में पैसा ट्रांसफर करने का वादा किया जा रहा है. साथ ही एक लिंक भी दी गई है जिसमे लाभार्थी को क्लिक करने को कहा जा रहा है.
ये है सच्चाई
Central government sent Rs 2.67 lakh to the account! वायरल हो रहे इस मैसेज के बारे में PIB ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार की तरफ से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा गया है और न ही ऐसी कोई योजना है. साफ़ तौर पर PIB Fact Check करने पर ये मैसेजे पूरी तरह फ़र्ज़ी पाया गया. PIB ने बताया की अनजान लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें.
फ़र्ज़ी मैसेज पता करने का तरीका
Central government sent Rs 2.67 lakh to the account! PIB ने बताया की इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके अलावा आप इसके लिए व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी जानकारी मेल कर सकते हैं.