बेंगलुरु में गीजर के कारण मां-बेटी की मौत हो गई, वजह पानी का गर्म होना नहीं था
Gas Geyser Safety: पुलिस का कहना है कि बाथरूम में लगे गीजर से जहरीली गैस निकलने के कारण दोनों की मौत हुई है
Gas Geyser Safety: बेंगलुरु में एक मां और उसकी 7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों की मौत की वजह बाथरूम में लगा गीजर है. ऐसा नहीं है कि गीजर में पानी ज़्यादा गर्म हो गया था मौत का असली कारण गीजर से निकली जहरीली गैस है।
गीजर से निकली जहरीली गैस मां-बेटी के मौत का कारण बताया जा रहा है, बेंगलुरु के गणपति नगर इकाले में यह दर्दनाक घटना हुई है। जहां 35 वर्षीय महिला और उसकी 7 साल की बेटी इस हादसे का शिकार हुई हैं. दोनों के शव बाथरूम से बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत गीजर से निकली जहरीली गैस से हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऐसा क्या हुआ
इस मामले का पता तब चला जब मकान मालिक ने मृतक महिला के पति से उसका हाल जाना, तभी महिला के पति ने मकान मालिक से कहा वो घर में होगी जा कर देख लीजिये, जब मकान मालिक ने महिला को फोन लगाया और जब काफी देर तक किसी ने फोन रिसीव नहीं किया तो मकान मालिक उन्हें फ्लैट में चला गया। जहां उसने दोनों के शव देखे। इसके बाद उसने महिला के पति और पुलिस को फोन लगाया। दरवाजा बंद होने के कारण मकान मालिक को शक हुआ इसी लिए वो खिड़की के द्वारा फ्लैट के अंदर घुसा था।
पुलिस ने बताया की बाथरूम की खड़की बंद थी और महिला अपनी बच्ची के साथ नहाने के लिए बाथरूम गई थी. तभी गीजर से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण दोनों बेहोश हो गए और दम घुटने से मौत हो गई। बाथरूम की खिड़की बंद थी इसी लिए गैस बाहर नहीं निकल पाई.
गीजर में कौन सी गैस होती है
गीजर में कार्बन मोनोऑक्साइड (carbon monoxide) गैस होती है, जो आमतौर पर लीक नहीं होती लेकिन इसके संपर्क में आने के बाद इंसान बेहोश हो जाता है और दम घुटने से मर जाता है. दोनों मां-बेटी के साथ यही हुआ। गैस को निकलने के लिए जगह नहीं मिली। अगर बाथरूम की खड़की खुली होती तो यह घटना घटित नहीं होती।