सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर टीनू दोबारा पकड़ा गया, पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था

Sidhu Musewala murder case accused Tinu: टीनू को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी मगर वह कस्टडी से फरार हो गया था;

Update: 2022-10-19 11:28 GMT

गैंगस्टर टीनू पकड़ा गया: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या में शामिल गैंगस्टर टीनू दोबारा पकड़ा गया. आरोपी टीनू को दिल्ली पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले ही टीनू पकड़ा जा चुका था मगर शातिर गैंगस्टर पुलिस की गिरफ्त में होने के बावजूद फरार हो गया था. 

टीनू को पकड़ने के ले दिली पुलिस की 5 टीमें उसकी तलाश कर रही थीं, बुधवार को दिल्ली पुलिस को टिप मिली की टीनू अजमेर में छुपा बैठा है. तभी दिल्ली पुलिस की स्पेश्ल टीम अजमेर गई और टीनू को दबोच लिया 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी टीनू पकड़ा गया 

कुछ दिन पहले ही टीनू की गर्ल फ्रेंड को पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. जिसने पुलिस को बताया कि टीनू के पास 10 लाख रुपए कैश है. बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन टीनू पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था. उसे भगाने में कुछ पुलिस वालों की भूमिका थी. 2 अक्टूबर को मानसा CIA इंचार्ज दीपक टीनू को रात करीब 11 बजे मानसा से 25 KM दूर झुनीर लेकर आए थे। उसे गाड़ी में लाया गया।  टीनू के साथ सिर्फ CIA इंचार्ज था। कोई दूसरा पुलिस कर्मचारी या सिक्योरिटी नहीं थी। यही नहीं, टीनू को हथकड़ी तक नहीं लगाई गई। इस दौरान वह रात 11 बजे फरार हो गया।  

गैंगस्टर टीनू का असली नाम दीपक कुमार है जो लारेंस गैंग का A कैटेगरी वाला शूटर है. टीनू हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई राज्यों में 35 केस दर्ज हैं. 2017 से टीनू जेल में बंद था. जब मूसेवाला हत्याकांड में टीनू का नाम आया तो CIA की पूछताछ के दौरान मौका पाकर फरार हो गया. टीनू ने भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या की थी, और गैंगस्टर लवी दियोड़ा को मारा था। 




Tags:    

Similar News