Free Recharge Offer 2022: खुशखबरी! Jio, Airtel या Vi यूजर्स को मिलेगा 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज? जानिए कैसे

Jio, Airtel या Vi यूजर्स अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती है.;

Update: 2022-09-20 14:06 GMT

Free Recharge Offer 2022 In Hindi: सोशल मीडिया में इन दिनों तेजी से Jio,VI,Airtel, अपने ग्राहकों को मुफ्त में 3 महीने के लिए 2GB रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा देने की खबर फ़ैल रही है. आज हम आपको वायरल हो रही इस खबर के बारे में सच्चाई बता रहे है. बता दे की अभी हाल ही में कई व्हाट्सप्प ग्रुप में खबर चल रही थी की दुनिया के अमीरो की लिस्ट में देश के गौतम अडानी का नाम आने से पूरी कंपनियां फ्री में इंटरनेट और कालिंग दे रही है. 

Free Recharge Offer

तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस मैसेज को कई लोगो ने सही समझ लिया और वायरल हो रही URL LINK में क्लिक कर फ्राड का शिकार हो गए. व्हाट्सप्प सहित कई अन्य प्लेटफ्रॉम में इस तरह की फ़र्ज़ी खबरे फैलाई जाती है. 


रहे सावधान 

यदि आपके पास भी ऐसे ही कोई मैसेज या लिंक आती है तो उसे भूलकर भी क्लिक न करे. आपको बता दे की इस वायरल लिंक को क्लीक करते ही आपकी सारी जानकारी फ्रॉड के पास पहुंच जाएगी. यही नहीं वो व्यक्ति आपके अकाउंट से पैसे भी गायब कर सकता है. केंद्र सरकार अक्सर इस सब फ्राड से बचने के लिए जानकारी देती रहती है. 

Tags:    

Similar News