Free Ration News 2022: 80 करोड़ लोगो के लिए खुशखबरी! एक साल तक फ्री अनाज देने का फैसला, फटाफट जाने

Free Ration: देश के गरीब परिवार के 80 करोड़ लोगो का एक वर्ष तक सरकार फ्री में आनाज देने का फैसला लिया है;

Update: 2022-12-24 05:17 GMT

Ration Card New Rules 2023

Free Ration News 2022:  देश के गरीब परिवार के 80 करोड़ लोगो को एक वर्ष तक राशन की चिंता नही करने पड़ेगी, क्योकि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार फ्री में आनाज एक वर्ष तक देने का फैसला किया है। शुक्रवार को मोदी सरकार के कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें गरीब परिवारों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फ्री राशन देने के लिए हरी झंडी दे दी है।

मंत्री ने दी जानकारी Free Ration Latest Update 

सरकार के निणर्य के सबंध में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार के द्वारा देश के 80 करोड़ लोगो को फ्री में राशन दिया जा रहा है और इस योजना को आगामी एक वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। जिससे गरीब परिवार को राशन की समस्या न हो।

ज्ञात हो कि सरकार के द्वारा कोरोना कॉल से गरीब परिवारों को फ्री में अनाज दिए जा रहा था। फ्री आनाज व्यवस्था को लगातार सरकार बढ़ा रही है और उसी के तहत एक वर्ष तक फ्री राशन दिए जाने के लिए फिर से निणर्य लिया गया है। सरकार का यह निणर्य गरीब परिवारों के लिए मानों नए वर्ष में बड़ा तोफा है।

2 लाख करोड़ रूपये का बढ़ेगा बोझ Free Ration News Today 

मंत्री श्री गोयल ने कंहा कि इस योजना के तहत पात्र गरीब परिवार को अनाज के लिए एक रूपये भी नही देने पड़ेगे। सरकार को इससे तकरीबन 2 लाख करोड़ रूपये का अतिरिक्त बोझ एक वर्ष के लिए पड़ेगा। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री गोयल ने बताया कि चावल, गेहूं और मोटा अनाज क्रमशः 3,2,1 रुपये प्रति किलो की दर से देती है. सरकार ने फैसला लिया है कि दिसंबर 2023 तक यह पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा।

Tags:    

Similar News