Free LPG Cylinder: मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर चाहिए? Paytm अपने यूजर्स को फ्री में एलपीजी सिलेंडर बांट रहा है
Paytm is distributing free LPG cylinders: क्या सच में Paytm फ्री में LPG सिलेंडर दे रहा है;
LPG Cylinder Free On Paytm: Paytm अपने ग्राहकों को फ्री में LPG सिलेंडर देने का ऑफर दे रहा है. कंपनी ने अपने यूजर्स को फ्री गैस सिल्डर देने का वादा किया है. जहां देश में लगातार LPG महंगी हो रही है वहीं Paytm Free LPG Cylinder Offer चला रहा है. अब आप ये सोच रहे होंगे की ऑफर तो अच्छा है लेकिन Paytm से फ्री LPG सिलेंडर कैसे मिलेगा, तो परेशान होने की जरूत नहीं है हम आपको Paytm Free LPG Cylinder Offer के बारे में सबकुछ बता देंगे।
क्या पेटीएम फ्री में गैस सिल्डर दे रहा है
is Paytm giving LPG gas cylinder for free: यह बिलकुल सच बात है कि Paytm अपने ग्राहकों को मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर दे रहा है. कंपनी अपने नए यूजर्स को यह डील ऑफर कर रहा है. जिसमे फ्री में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कही गई है. आपके पास फ्री एलपीजी सिल्डर लेने का यह अच्छा ऑफर है.
Paytm से फ्री एलपीजी सिलेंडर कैसे मिलेगा
How to get free LPG cylinder from Paytm: लोग ये सवाल कर रहे हैं कि Paytm Se Free LPG cylinder कैसे मिलेगा, गूगल से Paytm Free LPG Cylinder Offer के बारे में पूछ रहे हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि Paytm फ्री में गैस सिल्डेर सचमुच में दे रहा है या ये कोई फ़र्ज़ी न्यूज़ है.तो इसका जवाब आपको हम दे देते हैं.
Paytm Free LPG Cylinder Offer Process
Paytm Free LPG Cylinder Coupon Code: Paytm अपने सभी नए-पुराने ग्राहकों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कह रहा है. लेकिन इसके लिए आपको पूरी प्रोसेस कम्प्लीट करनी पड़ेगी। सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप पर पेमेंट करते वक़्त उसमे Coupon Code (Paytm Free LPG Cylinder Offer Coupon Code) "FREEGAS' भरना होगा। नए यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक भी मिल सकता है. अगर इस कोड से काम न बने तो आप कूपन कोड वाली जगह में "FIRSTCYLINDER" का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको Gas Bill का पूरा पैसा रिफंड हो सकता है. लेकिन ये ऑफर सिर्फ इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस पर मान्य है,
पेटीएम में एलपीजी सिलेंडर कैसे बुक करें
- How to Book LPG Cylinder In Paytm:
1: सबसे पहले अपने फोन में अपना Paytm App ओपन करें
2: फिर रिचार्ज और बिल भुगतान के तहत 'Book Gas Cylinder' पर जाएं.
3: यह आपको गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करने का ऑप्शन देगा.
4: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID या Consumer Number दाल दें
5: Paytm Wallet , Paytm UPI, और नेट बैंकिंग जैसे अपने मन का पेमेंट मोड का उपयोग करके पेमेंट कर दें. साथ ही, कूपन कोड सेक्शन में प्रोमो कोड 'FREEGAS' "FIRSTCYLINDER" डाल दें
6: पेमेंट करें और आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा. इसके बाद आपके घर में सिलेंडर पहुंच जाएगा