Israel से भारत पहुंचा Oxygen Concentrator का पहला Consignment
First Consignment of Oxygen Concentrator from Israel reached India yesterday | National news in hindi | Hindi News | इजरायल से Oxygen Concentrator की पहली खेप कल नई दिल्ली पहुंची है।;
इजरायल से Oxygen Concentrator की पहली खेप कल नई दिल्ली पहुंची है।
अपने संदेश में, इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने कहा है कि इस तरह के और भी कन्साइनमेंट भारत इस हफ्ते आएंगे, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा सहायता शामिल होगी जिसमें ऑक्सीजन जनरेटर, श्वासयंत्र, दवाएं और अतिरिक्त चिकित्सा उपकरण शामिल हैं।
यह भी पढ़े: Remdesivir को लेकर आई बड़ी खबर, तीन गुना हुआ Production
उन्होंने कहा, हमारी दोस्ती मजबूत है और COVID-19 संकट के दौरान सहयोग इसे और मजबूत बनाएगा। भारत को इजरायल की सहायता के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस सहायता की दिशा में योगदान देने के लिए कई निजी संस्थाएँ, इज़राइली कंपनियाँ, गैर-सरकारी संगठन और इज़राइल के लोग एक साथ आगे आए है।
इजरायल के राजदूत ने कहा, इजरायल में COVID-19 के प्रकोप में, भारत ने इजरायल की सहायता की थी और इजरायल को दवाओं के साथ मास्क, ग्लव्स और कच्चे माल की डिलीवरी को मंजूरी दी थी। भारत ने इजरायल के नागरिकों के प्रत्यावर्तन की व्यवस्था करने में भी मदद की थी।