तांडव पर विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराई FIR..

जबलपुर। बेव सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में विरोध शुरू हो चुका हैं। वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने जबलपुर के ओमती थाने में अपनी शिकायत दर्ज करव;

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

तांडव पर विश्व हिंदू परिषद ने दर्ज कराई FIR..

जबलपुर। बेव सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में विरोध शुरू हो चुका हैं। वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने जबलपुर के ओमती थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि फिल्म तांडव में हिंदुओं के खिलाफ लगातार गलत शब्द का इस्तेमाल किया गया। मध्यप्रदेश के जबलपुर में यह पहला मामला है जब फिल्म तांडव में हिंदुओं की सभ्यता से खेलने का आऱोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई गई है। कहा जा रहा है कि प्रदेश का यह पहला थाना है जहां पर की तांडव फिल्म के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है, फिलहाल पुलिस ने कानूनी सलाह लेने के बाद इस पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है।

विश्व हिंदू परिषद द्वारा लगातार फिल्म तांडव पर आपत्ति जताई जा रही थी। आखिरकार जबलपुर पुलिस ने पूरे प्रकरण को लेकर कानूनी सलाह लेने के बाद फिल्म निर्देशक अब्बास अली, गौरव सोलंकी और कलाकारों के खिलाफ ओमती थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

Similar News