प्रधानमंत्री रहते हुए भी मोदी ने निभाया बेटे का फर्ज, मां के 100वें जन्मदिन पर की उनकी सेवा, लांच की यह योजना

अहमदाबाद पहुंच कर पीएम मोदी ने अपनी मां की सेवा करके आर्शीवाद लिया.;

Update: 2022-06-18 11:52 GMT

PM Modi's Mother Heeraben Modi Turns 100: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत की शासन व्यवस्था में भले ही व्यस्त हो, इसके बाद भी वे अपनी मां का जन्मदिन मनाना नही भूले। 100 वर्ष की आयु पूरी कर रही अपनी मां हीराबेन (PM Modi Mother) के जन्मदिन पर शानिवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे और मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी सेवा भी की।

वे अपने मां के सच्चे सपूत की तरह आए नजर

पीएम श्री मोदी (PM Narendra Modi) ने मां के पांव धोए और उस पानी को अपनी आँखों से लगाया, तो वही साल उढ़ाकर मां हीराबेन से आशीर्वाद भी लिया। वे देश के शासक भले ही हो, लेकिन बेटे का फर्ज निभाने वाले श्री मोदी जमीन में बैठ कर मां से चर्चा भी किए। वे अपने मां के सच्चे सपूत की तरह नजर आए।

मातृशाक्ति योजना की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pradhanmantri Narendra Modi) गुजरात सरकार की "मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना" (Mukhyamantri Matrishakti yojna) की शुरुआत की है। दरअसल गुजरात सरकार ने महिला की गर्भावस्था से लेकर मातृत्व के पहले 1000 दिनों तक माता और शिशु दोनों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने तथा उनकी पोषण स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 'मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना' की घोषणा की है।

क्या है मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना

महिला के गर्भकाल के 270 दिन और बच्चे के जन्म से 2 वर्ष तक के 730 दिन यानी कुल 1000 दिनों की अवधि को 'फर्स्ट विंडो ऑफ अपॉर्चुनिटी' (First Window of Opportunity) कहा जाता है। इस समय के दौरान माता और बच्चे के पोषण स्तर को सुदृढ़ बनाना आवश्यक है। भारत सरकार के 'पोषण अभियान' के अंतर्गत माता और बच्चे के इन 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है।

दरअसल माता का खराब पोषण स्तर गर्भ में मौजूद बच्चे (भ्रूण) के विकास को बाधित करता है, जो आगे चलकर बच्चे के खराब स्वास्थ्य की वजह बनता है। गर्भवती माताओं में कुपोषण और एनीमिया बच्चे की वृद्धि और विकास पर गंभीर प्रभाव डालता है। इस योजना के तहत माता और बच्चे को स्वस्थ आहार मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News