EPFO Passbook Download: घर बैठे ऐसे चेक करे PF Account का पैसा, जानिए सरल तरीका?

EPFO Passbook Download: सरकारी नौकरी (Government Job) हो या प्राइवेट सेक्टर (Private Job) दोनों में कर्मचारियों का पीएफ (PF) कटना तय माना जाता है.;

Update: 2022-02-05 14:44 GMT

EPFO Passbook Download: सरकारी नौकरी (Government Job) हो या प्राइवेट सेक्टर (Private Job) दोनों में कर्मचारियों का पीएफ (PF) कटना तय माना जाता है. जब व्यक्ति नौकरी छोड़ता है या रिटायर हो जाता है तब ये PF का पैसा दिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति PF के पैसो का सही इस्तेमाल करता है तो उसे कभी पैसो की कमी नहीं होती है. 

आज हम बताने जा रहे है की कैसे पीएफ (PF) का स्टेटमेंट चेक कर सकते है. घर बैठे आप पीएफ पासबुक (PF Passbook Download Online) डाउनलोड कर सकते हैं. 

PF Passbook Download करने का ये है तरीका

-पीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की ऑफिशियल बेवसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर क्लिक करें.

-इसके बाद यहां आपको लॉगइन करना होगा.

-इसके लिए यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) दर्ज करें.

-इसके बाद लॉगइन करें और अपनी मेंबर आईडी का चुनाव करें.

-अगर आपकी एक से ज्यादा मेंबर आईडी हैं, तो आप जिस खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उसकी मेंबर आईडी को चुनें.

-मेंबर आईडी को चुनते ही आपके सामने पीएफ खाते के बैलेंस खुल जाएगा.

-इस पीएफ पासबुक को चाहें तो PDF में डाउनलोड कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News