Internship in Central Ministry: पर्यावरण मंत्रालय दे रहा इंटर्नशिप का अवसर, हर महीने मिलेंगे 10 हजार, इस तरह करें आवेदन

वर्ष भर में दो बार केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इंटर्नशिप आयोजित की जाती है। जिसके तहत भारत या विदेश से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा शोध कार्य करने वाले छात्र यहां इंटर्नशिप कर सकते हैं।

Update: 2023-09-25 11:26 GMT

वर्ष भर में दो बार केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इंटर्नशिप आयोजित की जाती है। जिसके तहत भारत या विदेश से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन अथवा शोध कार्य करने वाले छात्र यहां इंटर्नशिप कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या कॉलेज से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। रिसर्च स्कालर्स को भी मंत्रालय में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इंटर्नशिप का यह है लाभ

इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य मंत्रालय में प्रशिक्षु के रूप में अल्पकालिक अनुभव प्रदान करना है। यहां पर बता दें कि इन इंटर्न्स को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के देश भर में फैले इकाइयों, आईएलएस क्षेत्रीय कार्यालयों और अधीनस्थ कार्यालयों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न्स को सरकारी कामकाज और विकास नीति के मुद्दों के बारे में जानने का अवसर मिल सकेगा। आवश्यक होने पर ब्रीफिंग रिपोर्ट, नीति पत्र जैसे इनपुट तैयार करने का अवसर भी मुहैया हो सकेगा।

इंटर्नशिप की अवधि

मंत्रालय में इंटर्नशिप साल भर में दो बार आयोजित की जाएगी। जो शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन होगी। इसकी अवधि तीन माह से अधिक नहीं होगी। इसकी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र को साल भर में एक बार ही इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए छात्रों के पास यह दस्तावेज होने आवश्यक हैं। जिसमें आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, मार्कशीट अथवा ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, संस्थान की ओर से जारी एनओसी शामिल हैं।

इतना मिलेगा स्टायपेंड

स्टाइपेंड के तौर पर इंटर्न्स को हर महीने 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। हालांकि कोई इंटर्न एक माह पूरा होने से पहले ही इंटर्नशिप छोड़ देता है तो उसको स्टाइपेंड नहीं दिया जाएगा। रहने और खाने की व्यवस्था इंटर्न को स्वयं करनी होगी। इंटर्न को इंटर्नशिप खत्म करने पर मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। हालांकि कोई इंटर्न निर्धारित अवधि पूरी नहीं करता है तो उसको सर्टिफिकेट नहीं मिल सकेगा।

इंटर्नशिप के लिए पात्रता

इंटर्नशिप के लिए आवेदक भारत अथवा विदेश में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन का शोध कर रहा हो। जो छात्र एमएससी कर रहे हैं अथवा आईआईएफएम से पीजीडीएम कर रहे हैं उनको इंटर्नशिप में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षुओं के पास अपना लैपटॉप होना आवश्यक है। मंत्रालय उन आवेदकों के आवेदनों पर विचार नहीं करेगा, जो पूर्व में इसी मंत्रालय से किसी सब्जेक्ट में इंटर्नशिप कर चुके हों। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। आवेदकों को मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करना होगा।

Tags:    

Similar News