जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी! 5 जवान शहीद

Rajouri Encounter Updates: शुक्रवार सुबह 7:30 बजे से राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है

Update: 2023-05-05 11:53 GMT

राजौरी एनकाउंटर: पिछले महीने जम्मू-कश्मीर पुंछ में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला और फायरिंग की थी. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों की तलाश शुरू कर दी थी. शुक्रवार 5 मई को सुरक्षाबलों ने उन्ही आतंकियों को घेर लिया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुबह 7:30 बजे से एनकाउंटर मिशन शुरू हुआ जो अबतक जारी है. 

शुक्रवार सुबह कि दो जवानों के शहीद होने की दुखद जानकरी मिली थी. दोपहर होते-होते सुरक्षाबलों के 5 जवान शहीद हो गए. करीब 10 घंटे से चल रहा एनकाउंटर तबतक जारी रहेगा जबतक पुंछ हमले वाले आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता 

राजौरी एनकाउंटर में 5 जवान शहीद 

राजौरी में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है. सुरक्षाबलों ने पुंछ हमले में शामिल आतंकियों को घेर लिया है. आतंकियों के पास बचकर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है. आतंकियों ने सुबह ब्लास्ट किया था जिसमे 2 जवान शहीद हुए थे, और 4 घायल हुए थे. दोपहर होते-होते घायल हुए तीन जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गए. जबकि एक घायल जवान का इलाज जारी है. JK के DGP दिलबाग सिंह और ADGP भी उस इलाके में पहुंच गए हैं जहाँ एनकाउंटर मिशन चल रहा है.

आज गोवा के पणजी में SCO मीटिंग चल रही है. जिसमे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शामिल हैं. SCO मीटिंग में बिलावल आतंकवाद को दुनिया के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बता रहे थे और इधर सुरक्षाबल आतंकियों से मुठभेड़ कर रही थी. 

जंगलों के बीच आतंकियों का अड्डा 

आर्मी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि आर्मी ने 3 मई से सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया था. उनके जानकारी मिली थी कि पुंछ में हमला करने वाले आतंकी राजौरी के पास जंगल में छिपे हैं. शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिसके बाद से अबतक फायरिंग जारी है.  आतंकी एक गुफा में छिपे हैं जहां काफी झाड़ियां हैं. 

आर्मी का कहना है की शहीदों की संख्या बढ़ सकती है, इस मुठभेड़ में आतंकियों के मारे जाने की भी संभावना है. राजौरी में कुछ देर के लिए इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. 


Tags:    

Similar News