Electricity Bill New Rules 2022: नया नियम लागू! बिजली का बिल भुगतान करने पर की देरी तो काट दिया जाएगा कनेक्शन? अब देश के सभी लोगो को इस नंबर ******9094 में करना होगा भुगतान, जानिए पूरी सच्चाई
Electricity Bill: इन दिनों पिछले दो या 3 महीने से कुछ शहरो में तेजी से एक मैसेज भेजा जा रहा है.
Electricity Bill In Hindi: इन दिनों पिछले दो या 3 महीने से कुछ शहरो में तेजी से एक मैसेज भेजा जा रहा है. जिसमे दावा किया जा रहा है की अगर आपने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो आपकी लाइट को काट दिया जायेगा. यही नहीं कुछ महीनो से कई लोगो के SMS या WhatsApp के जरिए बिजली बिल काटे जाने की चेतावनी और एक फेक नंबर पर बिल का भुगतान करने के बारे में कहा जा रहा था. साइबर पुलिस और बैंकों ने ग्राहकों को इस फ्रॉड से बचने के लिए कहा था.
सोशल मीडिया पर कई लोग बिजली से जुड़े एक स्कैम का शिकार हो रहे हैं। इसमें यूजर्स को SMS या WhatsApp के जरिए मैसेज भेजा जा रहा है कि उनका बिल बकाया है और अगर वे इसका भुगतान नहीं करते हैं, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसमें एक फोन नंबर होता है, जिसमें यूजर को संपर्क करने के लिए कहा जाता है। पिछले कुछ दिनों में इन घोटालों से कई यूजर्स को लाखों रुपये का नुकसान होने की खबर है।
ट्विटर पर ऐसी कई शिकायते हैं, जिनमें से एक यूजर (@WithOnfire) ने लिखा है कि (अनुवादित) "वे तुरंत बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहेंगे और वे आपको एक कॉन्टेक्ट नंबर भी देंगे। जब आप नंबर पर कॉल करेंगे तो वे आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए कहेंगे ताकि वे आपकी स्क्रीन को कॉपी कर सकें ....
इस फ्रॉड में मिलने वाले मैसेज एक समान हैं, लेकिन इनमें कॉन्टेक्ट नंबर और बिजली कटने का समय अलग-अलग दिया होता है। मैसेज में लिखा होता है, "प्रिय ग्राहक आपका बिजली कनेक्शन [दिन और समय] काट दिया जाएगा, क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल बकाया है। कृपया हमारे बिजली अधिकारी से [मोबाइल नंबर] पर तुरंत संपर्क करें।
एक ट्विटर यूजर @Vivek Tanwar ने शेयर किया कि उसे इसी तरह के दो मैसेज अलग-अलग दिन आए और दोनों में बिजली कनेक्शन अगले दिन काटे जाने की बात लिखी हुई थी।