पीएम मोदी को इजिप्ट का सर्वोच्च राजकीय सम्मान: मिस्र के प्रेसिडेंट अल-सीसी ने आर्डर ऑफ़ नाइल Order Of Nile से सम्मानित किया
Egypt's highest state honor PM Modi El-Sisi Order of Nile: पीएम मोदी ने मिस्र की 1000 साल पुरानी मस्जिद का भ्रमण किया
Egypt's highest state honor for PM Modi: पीएम मोदी की मिस्र यात्रा अंतिम पड़ाव पर है. दूसरे दिन पीएम मोदी की मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से हुई. Al Sisi ने PM Modi को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा। इससे पहले दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने इजिप्ट की 1000 साल पुरानी मस्जिद अल-हाकिम का दौरा किया. इस मस्जिद का पुनर्निर्माण भारतीय समुदाय के बोहरा समुदाय ने करवाया था.
प्रधानमंत्री मोदी हीलियोपोलिस स्मारक गए, यहां उन्होंने पहले वर्ल्ड वॉर युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस स्मार्ट का निर्माण राष्ट्रमंडल द्वारा करवाया गया था. यह स्मारक 3,799 भारतीय सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने इजिप्ट में प्रथम विश्व युद्ध के में अपनी जान गंवा दी थी
पीएम मोदी ऑर्डर ऑफ़ नाइल से सम्मनित
इजिप्ट के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को आर्डर ऑफ़ नाइल कहते हैं, इजिप्शियन भाषा में इस सम्मान को ‘किलादात अल नाइल’ कहा जाता है. 1915 से चले आ रहे इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान की शुरुआत सुल्तान हुसैन कामिल ने की थी. यह सम्मान सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने इजिप्ट की भलाई के अहम योगदान दिया हो. 1953 में मिस्र गणतंत्र बना और इसके बाद ‘ऑर्डर ऑफ नाइल’ को देश के सर्वोच्च सम्मान का दर्जा दिया गया। इसमें जो नाइल शब्द है, वो दरअसल नील नदी से जुड़ा है। इस अवॉर्ड की चार कैटेगरीज हैं।
पीएम मोदी दो दिन की मिस्र यात्रा पर हैं. शनिवार को वह एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनकी विजिट के दो दिन लगभग पूरे हो गए हैं. सोमवार को प्रधान मंत्री भारत के लिए वापसी करेंगे। यहां आकर वे मणिपुर हिंसा को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक की जानकारी लेंगे और कोई अहम फैसला लिया जा सकता है.