IAS Pooja Singhal ED Raid: महिला आईएएस के यहां ईडी का छापा, 25 करोड़ रूपये मिले कैंश
झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal) के यहां ईडी ने की छापेमारी;
IAS officer Pooja Singhal ED Raid News: प्रवर्तन निदेशलाय ने शुक्रवार की तड़के झारखंड कैडर की 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal) के 20 ठिकानों में एक साथ छापेमारी करके करोड़ों रूपये कैंश बरामद किए है। आईएएस अधिकारी का नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी सामने आया था। जिस पर प्रवर्तन निदेशालय ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है।
रांची से लेकर दिल्ली-मुबंई तक हुई कार्रवाई
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें सुबह 6 बजे नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मुजफ्फरपुर, रांची और अन्य शहरों में छापेमारी की गई। पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समेत 6 जगहों पर तलाशी ली गई. पूजा के पहले पति 1999 बैच के झारखंड में आईएएस अधिकारी हैं।
मिले 25 करोड़ रुपये कैश
आईएएस पूजा सिंघर (IAS officer Pooja Singhal) के चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय पहुची ईडी की टीम नोटो का जखीरा देखा कर हक्का-बक्का रह गई। खबरों के अनुसार उक्त कार्यालय से ईडी ने 25 करोड़ रुपये कैश बरामद किए।
बयान के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के तहत जेल में बंद कनिष्ठ अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा के बयान के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। दरअसल सिन्हा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हिरासत में हैं। सिन्हा ने पूछताछ के दौरान मैडम के कई जानकारियां ईडी को दी है। जिसके आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
आईएएस की है जबदस्त सम्पत्ति
सिन्हा ने जो जानकारी अधिकारियों को दी है, उसके तहत सिंघल ने दो गैर सरकारी संगठनों, वेलफेयर पॉइंट और प्रेरणा निकेतन को 6 करोड़ रुपये के फंड के लिए बाध्य किया था. इतना ही नहीं पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करते हुए 83 एकड़ वन भूमि पर खनन पट्टा दिया था. पूजा सिंघल पर चतरा, पलामू, खूंटी जिलों में उपायुक्त रहते हुए मनरेगा में अनियमितताएं करने का भी आरोप है।
सीएम की करीबी अधिकारी है पूजा
पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम की प्रबंध निदेशक हैं। बताया जाता है कि सीएम के करीबी अधिकारियों में पूजा का नाम भी नीली ऑखों वाली नौकरशाह के रूप में चर्चित है।