संजय राउत की पत्नी और सत्येंद्र जैन की करोड़ों की संपत्ति को ED ने किया अटैच

ED attached property worth crores of Sanjay Raut's wife: प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी और सत्येंद्र जैन की संपत्ति को अटैच कर लिया है

Update: 2022-04-05 12:22 GMT

ED attached property worth crores of Sanjay Raut's wife: मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सत्येंद्र जैन और शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति को अटैच कर लिया है। दोनों कार्रवाई अलग-अलग मामलों में अंजाम दी गई है। एक मामला शिवसेना के नेता संजय राउत से जुड़ा है तो दूसरा AAP नेता सत्येंद्र जैन का है। 

ED ने पात्रा चॉल भूमि घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच किया है. जिसमे 9 करोड़ की संपत्ति शिवसेना नेता प्रवीण राउत और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी संजय राउत की पत्नी की है. ED ने 1034 करोड़ रुपए के इस घोटाले में संजय राउत की पत्नी की संम्पत्ति कुर्क कर ली है। जिसमे अलीबाग और दादर के दो फ्लैट और प्लाट शामिल हैं. 

ED ने अरेस्ट भी किया है 

इस मामले में ED ने संजय राउत के दोस्त प्रवीण राउत को अरेस्ट भी किया है. पिछले हफ्ते ही इस मामले में चार्टशीट दाखिल की गई थी. जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी की खरीद में अपराध का रास्ता अपनाया गया था। .

AAP नेता की समपत्ति भी अटैच 

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति भी ED ने अटैच कर ली है। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। जैन के परिवार के लोग ऐसी फर्म से जुड़े थे जो PMLA के तहत जांच के दायरे में थे. इस मामले में जिनकी प्रॉपर्टी अटैच की गई है वह Akinchan Developers प्राइवेट लिमिटिड, Indo Metal impex प्राइवेट लिमिटिड आदि शामिल हैं. इनपर PMLA के तहत केस दर्ज हुआ है। 

संजय राउत ने क्या कहा 

हमेशा की तरह संजय राउत ने अपने कांडों को छिपाने के लिए बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने आरोप लगाए हैं कि केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति द्वेष के कारण जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि असत्यमेव जयते मतलब असत्य की जीत होती है। कहने का मतलब ये है कि वो और उनकी पत्नी बेक़सूर हैं। और सरकार जबरन उन्हें फंसा रही है. 

Similar News