ECI PC LIVE: MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित, 3 दिसंबर को परिणाम; आदर्श आचार संहिता लागू

देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखें ECI ने सोमवार को घोषित कर दी हैं।;

Update: 2023-10-09 07:22 GMT

देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए ECI के सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में 7 और 17, मिजोरम में 7, मध्यप्रदेश मे 17, राजस्थान मे 23 और तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।  

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 5 राज्यों के 1.7 लाख पोलिंग बूथों में वोटिंग होगी. पढ़ें.. क्या होती है आदर्श आचार संहिता?

कितने चरण में होगा मतदान?

2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर को होने हैं. जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 2018 की ही तरह एक ही चरण में मतदान होगा. सभी पांचों राज्यों के चुनावों के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 

5 राज्यों में चुनाव की तारीखें

राज्यमतदान की तारीख
मिजोरम7 नवंबर
छत्तीसगढ़7 एवं 17 नवंबर (दो चरण)
मध्यप्रदेश17 नवंबर
राजस्थान23 नवंबर
तेलंगाना30 नवंबर

चुनावी राज्यों में वोटर्स की संख्या (2023 में)

राज्यकुल वोटरपुरुष वोटरमहिला वोटर
मध्य प्रदेश5.61 करोड़2.88 करोड़2.72 करोड़ 
राजस्थान5.26 करोड़2.73 करोड़2.51 करोड़
छत्तीसगढ़2.03 करोड़1.01 करोड़1.02 करोड़
तेलंगाना3.17 करोड़1.58 करोड़1.58 करोड़
मिजोरम8.38 लाख4.06 लाख4.31 लाख

छत्तीसगढ़ और मिजोरम में महिला वोटर्स ज्यादा

पांच में से दो राज्य छत्तीसगढ़ और मिजोरम में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। 

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभाओं के कार्यकाल की समाप्ति

राज्यविधानसभा के कार्यकाल की समाप्तिमुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश6 जनवरी, 2024शिवराज सिंह चौहान (भाजपा)
राजस्थान14 जनवरी, 2024अशोक गहलोत (कांग्रेस)
छत्तीसगढ़3 जनवरी, 2024भूपेश बघेल (कांग्रेस)
तेलंगाना16 जनवरी, 2024के. चंद्रशेखर राव (बीआरएस)
मिजोरम17 दिसंबर, 2023जोरामथांगा (एमएनएफ)

कहाँ किसकी सत्ता

मध्यप्रदेश में अभी बीजेपी सत्ता पर काबिज है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है. तो वहीं, मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है.

Tags:    

Similar News