e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, 24 करोड़ लोगो को फ्री में मिलेगी ये चीज़

e-Shram Card को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इस खबर को आपको जरूर पढ़ना चाहिए.

Update: 2022-03-25 05:57 GMT

e-SHRAM Card rules, e-SHRAM Card Benefits, e-shram card, e-shram card apply online, e-shram card benefits in hindi, e-shram card download: ई-श्रम योजना (e-shram card yojana) मजदूरों के लिए शुरू की गई योजना है. इस योजना का मतलब दिहाड़ी मजदूरों को लाभ दिलाने से है. बता दे की ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) में करीब 24 करोड़ मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन (e-shram card Registration) कराया है. सरकार का यह लक्ष्य है कि कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिक इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले सकें.

बता दे की लगभग महीने भर पहले केंद्र सरकार ने ऐलान किया था की श्रमिकों को फ्री में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. e-shram card के द्वारा आप अपने नजदीकी अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं. 


पोर्टल पर खुद को करें रजिस्टर

-आपको बता दें कि कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर सकता है.

-खुद को रजिस्टर करने के लिए आप सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप Register on e-SHRAM के लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को यहां अंकित करें.

-इसके बाद आखिर में Captcha दर्ज करें.

-इसके बाद Send Otp ऑप्शन पर क्लिक करके सारी जानकारी दर्ज करें.

-इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 

Tags:    

Similar News