e shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान, अब छात्र भी उठा सकेंगे लाभ, ऐसे करे आवेदन?
ई-श्रम कार्ड (e shram Card Benefits) के अनेक फायदे है. इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप घर बैठे e shram Card Online Apply कर सकते है.;
e-shram Card Yojna Kya Hai: ई-श्रम कार्ड (e shram Card Benefits) योजना के बारे में आपने सुना ही होगा. केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए चलाई जा रही है. e-shram Card Yojna का उद्देश्य हर किसी को उसका हक़ मिलने से है. बता दे की केंद्र सरकार के द्वारा 2020 में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए ये योजना शुरू की गई थी. इस योजना का लाभ (e shram Card Benefits) रेड़ी पटरी वाले, निर्माण साइट पर काम करने वाले मजदूर, घरों में काम करने वाले लोग, प्रवासी श्रमिक आदि श्रमिक शामिल हैं. खेतों में मजदूरी करने वाले लोग शामिल हैं.
छात्रों को मिल सकता है योजना का लाभ (e-shram card me student ko kaise jode)
e shram card student bana sakta hai: यदि को छात्र 16 साल से अधिक का है और असंगठित क्षेत्र में काम करता है तो वह अपना ई-श्रम कार्ड (e shram Card Benefits) बनवा सकता है. किसी तरह का पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति या EPFO का सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
मिलता है यह लाभ (e shram Card Benefits)
-मासिक 500 से 1000 रुपये की किस्त का मिलता है लाभ.
-इस कार्ड के जरिए 2 लाख रुपये का मिलता है बीमा. कामगार की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये और विकलांगता की स्थिति में एक लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाएगी.
-इसके साथ ही कई अन्य सरकारी योजना का मिलता है लाभ.
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ? (e shram card me paisa kaise check kare)
-वेबसाइट के माध्यम से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जिससे आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा।
-इसके होम पेज में आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको सिलेक्ट करना है।
-उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे भरकर Send OTP On Registered Mobile Number को चुने।
-उसके बाद आपके मोबाइल पर आये ओटीपी के माध्यम से वेरिफाई करके अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
-इसमें आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा आसानी से चेक कर पाएंगे।
-मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे चेक करने का तरीका
-मोबाइल ऐप से चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करना है।
-अगर आप सीधे ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
-उसके बाद आपको Create Account को सिलेक्ट करके अपना अकाउंट बनाना है।
-उसके बाद मोबाइल नंबर से वेरिफाई करके कुछ नियम व शर्तो को एक्सेप्ट करके Register को सिलेक्ट करके आगे बढ़ना है।
-अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में पीएफएमएस सर्च करना है जिससे नया पेज खुलेगा।
-इसमें आपको Know Your Payment को सिलेक्ट करना है और उसमे बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी भरना है। जिससे आप अपना पैसा चेक कर पाएंगे।
ई-श्रम कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन (e shram card ke liye kaise kare aavedan)
-सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल (e-shram Portal) की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम विकल्प पर क्लिक करें.
-इसके बाद नया पेज खुलने पर मांग की जानकारियां भरें.
-जानकारियां भरने के बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा. उसे दर्ज करें.
-अब पंजीकरण फॉर्म दिखाई देखा. इसे पूरा भरें.
-जो दस्तावेज मांगे गए हैं, उन्हें अपलोड करें.
-दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद फॉर्म को एक बार चेक कर लें कि जो जानकारी आपने भरी है, वह सही है कि नहीं.
-अब फॉर्म को सबमिट कर दें.
-पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 अंकों का ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा.
ऐसे करें किस्त चेक (e shram card Ki Kist Aise Cheak Kare)
अगर आप जानना चाूहते हैं कि, आपके बैंक खाते में ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपये आए है या नहीं, तो आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर इसे जान सकते हैं. आपको एटीएम मशीन से मिनी बैंक स्टेटमेंट निकालनी होगी. इसके आलावा आप अपने पासबुक लेकर बैंक भी जा सकते हैं. वहां आप एंट्री कराएं. इससे भी आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं या नहीं.
e shram card customer care number
श्रम मंत्रालय ने कहा कि अगर आप असंगठित कामगार हैं। आपने अभी तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। तो सामान्य सेवा केंद्रों, राज्य सरकार के क्षेत्रीय कार्यालयों पर जाकर या ऑनलाइन http://eshram.gov.in से रजिस्ट्रेशन कराएं। अधिक जानकारी के लिए14434 पर कॉल करें।
ऐसे चेक करें श्रमिक कार्ड का पैसा (e shram card paisa kab aayega)
e shram card money check: सरकार ने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए कोई ऑफिशियल वेबसाइट या लिंक उपलब्ध नहीं कराया है, लेकिन आप इसे अपने बैंक खाते के जरिये चेक कर सकते हैं. अमूमन खाते में पैसे आते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा, लेकिन किसी कारणवश मैसेज नहीं आता तो आप बैंक से अपने खाते की डिटेल लेकर इसे देख सकते हैं.
e shram card toll free number
e-Shram पोर्टल पर श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई परेशानी न हों, इसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. अगर किसी मजदूर को पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी हो रही है तो, 14434 पर कॉल कर सकता है.
e shram card apply online
स्टेप 1: ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर 'Register on eSHRAM' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद अपना आधार से जुड़ा फोन नंबर डालें और फिर कैप्चा कोड डालें। फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप 4: रजिस्टेशन प्रोसेस पूरा होने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। जिन श्रमिकों के पास आधार से जुड़ा फोन नंबर नहीं है, वे अपने नजदीकी CSC में बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: आपके सामने आवेदन पत्र दिखाई देगा, जिसे आपको भरना होगा।
स्टेप 6: फिर, फॉर्म भरने के बाद, सभी पेपर अपलोड करने होंगे।
स्टेप 7: इसे पूरा करने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के रेफरेंस के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट करें।
स्टेप 8: उसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा।
ई-श्रम कार्ड को डाउनलोड कैसे करे (e shram card download kaise kare)
-आपको सबसे पहले eShram.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा!
-ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने e-Shram Portal का Home Page खुलकर आ जाएगा!
-इस Portal पर आने के बाद आपको Already Registered? UPDATE लिखा हुआ है इस पर क्लिक करना है!
-इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा!
-अभी यहाँ आने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है!
-वही मोबाइल नंबर दर्ज करें! जिससे आपने इस श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन किया है!
-इसके बाद नीचे इमेज में लिखे कैप्चा आपको टाइप करना है! अब आपको Send OTP पर Click करना है!
-अब आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है! उस पर एक SMS जाएगा! जिसमे 6 अंकों के OTP होंगे!
-OTP दर्ज करें और Submit पर Click करें!
-यहाँ आपको दिए गए टाइम के अंदर OTP दर्ज करना होता है!
-OTP दर्ज करने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है!
-अब आपके सामने एक और नया पेज open हो जाएगा!
-यहाँ पर आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने है! जिस आधार नंबर से आपने e Shram Card के लिए पंजीयन किया है!
-इसके बाद आपको फिर से आधार OTP Submit करना होगा! यानी जो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज है! उस पर -एक OTP जाएगा!
-वह OTP यहाँ पर आपको दर्ज करना है!
-आप जैसे ही आधार OTP दर्ज करते है! आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा!
-इस पेज में आपके सामने दो तरह के ऑप्शन होंगे! Update Profile पर Download UAN Card
-आपको दूसरे Option Download UAN Card पर Click करना है!
-इसके बाद आपके सामने UAN Card open हो जाएगा! जिसके साइड में Download Card का Option लिखा होगा!
-आपको उस पर Click करना है! और PDF Download हो जाएगी!
-अब आप जैसे ही पीडीएफ open करेंगे! तो आपके सामने आपका e Shram Card open हो जाएगा!
-इसके बाद आप इसे Print भी कर सकते है!
-इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है!
ई-श्रम कार्ड को अपडेट कैसे करे (e shram card update kaise kare)
e-Shram पोर्टल में खुद को रजिस्टर करने श्रमिकों को ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद होम पेज पर 'Register on e-SHRAM' के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपना Aadhaar से जुड़े मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें, जिसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होता है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए निर्देशों को फॉलो करें.
अगर किसी श्रमिक के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है तो वो नजदीकी CSC सेंटर पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric authentication) के जरिए रजिस्टर करवा सकते हैं.
ई-श्रम कार्ड में फोटो और करेक्शन कैसे करे (e shram card me Correction aur photo update kaise kare)
-सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा!
-वहां जाने के बाद आपके सामने Registered On E Shram का Option मिल जाएगा!
-जिस पर आपको Click करना होगा!
-उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
-जहाँ आपको Already Registered का Option मिलेगा!
-जिस पर आपको जाना होगा!
-वहां जाने के बाद आपके सामने Update Profile और Download UAN Card का Option मिलेगा!
-जिसमे आपको Update Profile के Option पर Click करना होगा!
-उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page ओपन होगा!
-जिसमे आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा!
-इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा!
-OTP वेरिफाई करने के बाद Biomatric Verify करने के बाद आप इस e-Shram Card को Download कर सकते है!
Benefits of e-Shram Card, e-shram Card Yojna Kya Hai,e-shram Card Yojna, e shram Card Benefits, Documents required for e-Shram Card, e-shram card registration, e shram card online apply, e shram card download, e shram card download pdf download, e shram card benefits in hindi, e-shram card update, e shram card gov in, e shram card in hindi, e shram card self registration, e shram card download pdf uan number, e shram card registration last date, e shram card csc, e shram card payment status, e shram card ke fayde, e shram card check, e shram card balance check, e shram card download pdf, e shram card ke fayde in hindi, e shramik card kya hai, e shram card kaise banaye, e shram card registration, e shram card portal, e shram card benefits in hindi, e shram card age limit, e shram card website, e shram card benefits in tamil, e shram card benefits in bengali, e shram card kya hai in hindi, e shram card eligibility, e shram card check balance, e shram card benefits in kannada, e shram card benefits in hindi pdf, e shram card benefits in mp, e shram card benefits in up, e shram card download up, e shram card benefits in marathi, e shram card me paisa kaise check kare, e shram card govt of india, e shram card ke liye kaise kare aawedan, e shram card photo, e shram card facility, e shram card newse shram card hindi, e shram card occupation list, e shram card Ki Kist Aise Cheak Kare, e shram card.in, e shram card customer care number, e shram card benefits in telugu, e shram card paisa kab aayega, e shram card money check, e shram card registration last date 2022, e shram card student bana sakta hai, e shram card malayalam, e shram card tamil, e shram card toll free number, e shram card apply online, e shram card eligibility in hindi, e shram card download kaise kare, e shram card wikipedia, e shram card paisa kaise check kare, e shram card update kaise kare, e shram card video, e shram card photo update, e shram card delete kaise kare, e shram card apk download, e shram card in hindi download, e shram card nco code list in hindi