Driving License: अब आधार से लिंक करना हुआ ज़रूरी, जाने पूरी प्रोसेस

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के अपने अलग फायदे हैं

Update: 2021-10-01 06:43 GMT

आधार कार्ड नंबर  भारत के नागरिक होने का मूलभूत आधार है. केंद्र और राज्य सरकारें आधार को सभी पहचान पत्रों से लिंक करने के निर्देश दे चुकी है ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस से भी आधार नंबर को लिंक करना बेहद ज़रूरी हो गया है। वैसे आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करने के अपने अलग फायदे हैं साथ ही देश में ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जो भ्रष्टाचार मचा हुआ है उसपर भी लगाम लगती है. अगर आप और आपके घर में लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो उसे आधार से लिंक करने की आज हम पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं 

कहीं जाने की ज़रूरत नहीं। 

बहुत से लोग ऐसे भी है जो देश में रह कर कार बाइक चलाते तो हैं लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रखते वहीं कुछ ऐसे भी महारथी होते हैं जो एक से ज़्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखते हैं। खैर लाइसेंस ना रखने वालों के लिए तो पुलिस और RTO मौजूद है लेकिन ज़्यादा लाइसेंस रखने वालों को चिन्हित करना मुश्किल का काम है ऐसे में आधार से लिंक करना ही इस भ्रष्टाचार पर थोड़ी बहुत लगाम लगा सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस को अधहार से लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। ये काम आप घर बैठे भी आसानी से कर सकते हैं। 

ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

लाइसेंस को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट पैर जाएं 

अब यहाँ लिंक आधार के मेनू पर जाएं और ड्राप डाऊन मेनू में से लाइसेंस का चुनाव करें 

इतनी प्रोसेस करने के बाद अपना लाइसेंस नंबर डालें और GET DETAILS वाले ऑप्शन में क्लिक करें 

यहाँ अपने 12 अंको के आधार नंबर की प्रविष्टि करें 

इतना करने के बाद अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर OTP आएगा 

अब OTP डालने के बाद आपका आधार ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो गया है। 

Tags:    

Similar News