Dream Job: यहाँ करे अप्लाई, सिर्फ सोने का मिल रहा 26000 रूपए
Dream Job: यहाँ करे अप्लाई, सिर्फ सोने का मिल रहा 26000 रूपए ! Apply here, getting only Rs. 26000 for gold;
Dream Job: जब आपसे कोई कहे की आपको सिर्फ सोने के लिए 26000 रूपए दिया जायेगा तो आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा की ऐसे कैसे कोई सोने का पैसा दे सकता है. पर अगर ऐसा है तो इससे अच्छी जॉब कोई नहीं है. जी हाँ ये बिलकुल सत्य है आपको सोने के लिए 26000 रूपए (26,000 Rs for Seeping) दिया जा रहा है. बता दे की एक विश्वविद्यालय के शोधकर्ता अपने शोध के लिए प्रतिभागियों को सोने के लिए इनाम दे रहे हैं. चलिए इस इनाम के बारे में विस्तार से जानते है.
Dream Job: यहाँ करे अप्लाई, सिर्फ सोने का मिल रहा 26000 रूपए
ऐसे मिलेंगे 26000 रूपए
जानकारी के मुताबिक मलाया विश्वविद्यालय (University Of Malaya)के शोधकर्ताओं (Researchers paying participants for sleeping) के द्वारा एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमे कहा गया है की प्रतिभागियों को केवल सोने के बदले मुद्रा में 1,500 मिलेंगे, ये भारतीय मुद्रा में 26,500 रुपये है.
Dream Job: यहाँ करे अप्लाई, सिर्फ सोने का मिल रहा 26000 रूपए
जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनका वजन भी औसत होना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतिभागी को एक खास स्लीप हाउस सुबैंग में सोना है. स्लीपिंग हाउस में जो भी प्रतिभागी जाएगा उसकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी उसके बाद ही वो इस शोध से जुड़ सकते हैं. 30 रातें सोने के लिए प्रतिभागी को 26 हजार 500 रुपये मिलेंगे. इस शोध का पोस्टर जैसे ही सामने आया इसमें शामिल होने वालों की संख्या एक साथ ही टूट पड़ी.