Download Aadhaar and PAN Card On WhatsApp In Hindi 2022: खुशखबरी! अभी-अभी आया बड़ा अपडेट, अब सीधे WhatsApp पर डाउनलोड होगा Aadhaar और PAN Card, फटाफट जाने
Download Aadhaar and PAN Card On WhatsApp: DigiLocker के अलावा अब व्हाट्सअप भी अपने ग्राहकों को सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.;
How To Download Aadhaar Card Pan Card Driving License And Marksheets Via Whatsapp Check Simple Steps: DigiLocker के अलावा अब व्हाट्सअप भी अपने ग्राहकों को सुविधा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. बताते चले की डिजिलॉकर की तरह अब Driving License, Vehicle Registration और Marksheet जैसे ऑथेंटिकेट डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट अब वॉट्सऐप पर भी उपलब्ध होंगे. जी हां अब लोगो को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं होगी। घर बैठे MyGov Helpdesk WhatsApp chatbot के माध्यम से डिजिलॉकर से Aadhaar card और PAN card जैसे अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Download Aadhaar and PAN Card On WhatsApp In Hindi
व्हाट्सप्प ने इस सुविधा में आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट सहित कई चीजो को शामिल किया है. आपको बता दे की डिजिलॉकर में आ रही परेशानी के चलते अब वॉट्सऐप चैटबॉट सर्विस दे रहा है. वॉट्सऐप पर MyGov HelpDesk chatbot से अपने दस्तावेज़ों आप कैसे डाउनलोड कर सकते है. आज हम आपको ये आसान प्रक्रिया बताने जा रहे है.
How To Download Aadhar Pan From Whatsapp Process In Hindi
स्टेप 1: अपने फोन में MyGov हेल्पडेस्क कॉन्टैक्ट नंबर के रूप में +91-9013151515 सेव करें।
स्टेप 2: अब वॉट्सऐप ओपन करें और अपनी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट रिफ्रेश करें।
स्टेप 3: MyGov हेल्पडेस्क चैटबॉट सर्च करें और ओपन करें।
स्टेप 4: अब MyGov हेल्पडेस्क चैट टाइप 'Namaste' या 'Hi' करें।
स्टेप 5: चैटबॉट आपको डिजिलॉकर या कोविन सर्विस के बीच चयन करने के लिए कहेगा। यहां 'DigiLocker Services' चुनें।
स्टेप 6: अब चैटबॉट पूछेगा कि क्या आपके पास डिजिलॉकर अकाउंट है, तो यहां 'Yes' पर टैप करें। यदि आपके पास नहीं है तो आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर ऐप पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं।
स्टेप 7: चैटबॉट अब आपके डिजिलॉकर अकाउंट को लिंक और ऑथेंटिकेट करने के लिए आपका 12 अंकों का आधार नंबर मांगेगा। अपना आधार नंबर दर्ज करें और भेजें।
स्टेप 8: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। चैटबॉट में दर्ज करें।
स्टेप 9: चैटबॉट लिस्ट आपको आपके डिजिलॉकर अकाउंट से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखाएगी।
स्टेप 10: जिस नंबर के साथ आपका डॉक्यूमेंट लिस्ट है, डाउनलोड करने के लिए उसे टाइप करें और सेंड करें।
स्टेप 11: आपका डॉक्यूमेंट PDF फॉर्म में चैट बॉक्स में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।