पंजाब में मोदी की रैली में सेंध: पीएम ने कहा, चन्नी से कहना मैं ज़िंदा बच गया

Dent in Modi's rally in Punjab: देश के प्रधान मंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के बाद उनका पंजाब दौरा रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब पंजाब सरकार पर गाज गिरने वाली है

Update: 2022-01-05 12:22 GMT

पंजाब। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। ऐसे में बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली रैली किए बिना ही बीच रास्ते से पीएम वापस लौट आए और रैली को रद्द करना पड़ा। गृह मंत्रालय ने इस मामले में एक बयान जारी करके बताया है कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द की गई है। 

मोदी ने चन्नी को कहा थैक्स, मैं जिन्दा लौटा

रैली रद्द होने के बाद जब नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब कांग्रेस सरकार पर तंज कसा। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मोदी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री को मेरा थैक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका। गौरतलब है कि पीएम का काफिला  काफी देर तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा 

पंजाब सरकार से गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय का कहना है कि 'प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही अवगत कराया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी होगी। जिसके तहत पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनात करनी होगी, जो स्पष्ट रूप से तैनात नहीं थे।

15 मिनट के बाद भी जब सड़क मार्ग खाली नहीं हुआ तो इसे सुरक्षा चूक मानते हुए पीएम का काफिला बठिंडा हवाई अड्डे वापस चला गया। गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस घटना के बाद पंजाब सरकार और प्रशासन पर निश्चित रूप से गाज गिरने वाली है। आखिर मोदी देश के प्रधान मंत्री है और उनके दौरे में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है। 

लम्बे समय बाद पहुचे थें पंजाब

नए कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर पहुचें थे। जंहा उन्हे फिरोजपुर में रैली करनी थी और वे फिरोजपुर के लिए रवाना भी हो गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते बीच रास्ते से ही वे लौट गए और रैली रद्द करनी पड़ी।

मौसम बिगड़ने पर सड़क मार्ग से जा रहे थें पीएम

केंद्रीय गृह मंत्रालय के जारी बयान के तहत बुधवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे थें। यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब मौसम की वजह से पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजारकिया और जब उसमें कोई सुधार नही हुआ तो वे सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करने का फैसला ले किए। जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगना था।

15 मिनट रूका रहा काफिला

बताया जा रहा है कि पंजाब के डीजीपी ने सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि की थी। जिसके के बाद वे सड़क मार्ग से रवाना हुए थें। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा। जंहा कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। इसके बाद पीएम मोदी 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी, और इसके बाद वापस लौटने का निणर्य ले लिया गया।

बीजेपी का था बड़ा मिशन

जानकारी के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के साथ ही पंजाब में बीजेपी की चुनावी अभियान की शुरुआत होनी थी। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी फिरोजपुर में पीजीआई के सैटेलाइट सेंटर समेत लगभग 42,750 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले थे और इसके बाद फिरोजपुर में ही चुनावी रैली को संबोधित करना था। दरअसल भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की अगुवाई में पिछले कई दिनों से रैली की तैयारियां चल रहीं थी और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीएम मोदी के साथ स्टेज पर पहुंचने वाले थे। लेकिन पीएम की सुरक्षा में लापरवाही ने पूरे कार्यक्रम पर पानी फेर दिया 

Tags:    

Similar News