बाल-बाल बची दिल्ली: पुलिस को ओल्ड सीमापुरी में मिला IED, किराएदार भागा, लैंडलॉर्ड पकड़ाया
Delhi IED: दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके के एक घर में IED विस्फोटक से भरा बैग मिला है
Delhi narrowly escaped: आतंकियों की दिल्ली को दहलाने की साज़िश एक बार फिर से नाकाम हो गई है, दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी में एक घर से पुलिस को IED विस्फोटक से भरा हुआ एक बैग मिला है। जिस घर के कमरे से विस्फोटक मिला है उसका किराएदार फरार हो गया है जबकि पुलिस ने मकान मालिक को पकड़ लिया है।
घर से बरामद हुए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से पूरी दिल्ली में दशहत का माहौल है। इससे ठीक एक महीने पहले भी पुलिस को एक ठिकाने से विस्फोटक मिला था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकी संगठन दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की साज़िश रच रहे हैं.
NSG भी मौके पर पहुंची
इस घटना की जानकरी मिलने के बाद नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (NSG) के कमांडों भी ओल्ड सीमापुरी पहुंच गए थे.समय रहते बैग में भरे 2.5 किलो वजनी IED को बॉम्ब स्क्वाड टीम ने डिफ्यूस कर दिया। NSG के सूत्रों ने बताया है कि घर में मिले विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट और RDX का मिश्रण हो सकता है। इसके लिए घर के मालिक और एक बिल्डर को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।
संदिग्ध आरोपी भाग निकला
इस मामले में जिस शख्स को मुख्य संदिग्ध आरोपी कहा जा रहा है वो पुलिस के पहुंचने के पहले ही मौके से फरार हो गया. NSG के साथ फारेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि जब टीम वहां गई तो पूरा घर खाली था और वहां सिर्फ एक बैग पड़ा हुआ था। इसके बाद तुरंत NSG को इसकी जानकरी दी गई. ऐसा शक जताया जा रहा है कि उन लोगों ने ही मिलकर विस्फोटक तैयार किया है जिन्होंने पिछले महीने गाजीपुर फूल मंडी में IED रखा था.
गणतंत्र दिवस के दिन मिला था IED
इस घटना से पहले 26 जनवरी को दिल्ली के गजीपीर फूल मंडी में इसी तरह की IED बरामद हुई थी. पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाओं में एक ही लोगों का हाथ है। जिस घर में शुक्रवार को IED से भरा बैग मिला है उस घर के मालिक का नाम अशीम है और उसकी माँ का कहना है कि पुलिस ने उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि कुछ महीने पहले ही आशीम ने अपने घर की दूसरी मंजिल में किराए से कमरा दिया था और उसी कमरे में विस्फोटक मिला है।