5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान: यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे

चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी, परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.;

Update: 2022-01-08 11:30 GMT

Declaration of election dates in 5 states : निर्वाचन आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक चरण, मणिपुर में दो चरणों में जबकि उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगी. 10 मार्च को परिणामों की घोषणा की जाएगी. 

उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में वोटिंग

UP Assembly Election 2022 Dates: उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा सीटों में 7 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. 10 फरवरी से पहला फेज शुरू होगा जबकि 7 मार्च को आखिरी यानी सातवें चरण के लिए मतदान होगा. 10 मार्च को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

चरण

नामांकन तिथि

मतदान तिथि

पहला14 जनवरी 202210 फरवरी,2022
दूसरा21 जनवरी, 202214 फरवरी, 2022
तीसरा25 जनवरी, 202220 फरवरी, 2022
चौथा27 जनवरी, 202223 फरवरी, 2022
पांचवा1 फरवरी, 202227 फरवरी, 2022
छठवां4 फरवरी, 20223 मार्च, 2022
सातवां10 फरवरी, 20227 मार्च, 2022

पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान

चुनाव आयोग के द्वारा जारी तिथियों के अनुसार पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा, जिसके लिए तिथि 14 फरवरी सुनिश्चित की गई है. गोवा में 40, उत्तराखंड में 70 और पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में मतदान होंगे. इन सभी का परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किया जाएगा. 

मणिपुर में दो चरणों में मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि मणिपुर में दो चरणों में मतदान संपन्न कराए जाएंगे. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को वोटिंग होगी. जिसका परिणाम 10 मार्च को घोषित होगा. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों में चुनाव होने हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि देश में 5 राज्यों की 690 विधानसभाओं में चुनाव कराए जाएंगे. 18.34 करोड़ मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे. कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे. सभी चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी. जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें प्रिकॉशन डोज भी लगाई जाएगी.

5 बड़ी बातें

  1. कोरोना के बीच चुनाव चुनौतीपूर्ण-नए कोविड प्रोटोकॉल लागू होंगे.
  2. कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे- मरीजों को पोस्टल बैलेट की सुविधा.
  3. 16% पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं. 2.15 लाख से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बने हैं.
  4. एक पोलिंग स्टेशन पर मैक्सिमम वोटर्स की संख्या 1500 से 1250.
  5. चुनावी खर्च की सीमा बढ़ाई गई, बड़े राज्यों में अब 40 लाख रुपए.

राजनीतिक दलों के लिए गाइडलाइंस

  • सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
  • दलों को अपने उम्मीदवारों की आपराधिक रिकॉर्ड की घोषणा करनी होगी.
  • उम्मीदवार को भी आपराधिक इतिहास बताना होगा.
  • यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में 40 लाख रुपए हर कैंडिडेट खर्च कर पाएगा.
  • मणिपुर और गोवा में यह खर्च सीमा 28 लाख रुपए होगी.
Tags:    

Similar News