हिजाब पर हाईकोर्ट में सुनाया जाएगा फैसला, स्कूल-कॉलेज एवं इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू
कर्नाटक हाईकोर्ट हिजाब विवाद पर फैसला सुनाएगा और सुरक्षा व्यावस्था को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है;
Hijab Case High Court News: हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है और सुरक्षा व्यावस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाए है। दक्षिण कन्नड़ जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। सभी इंटरनल एग्जाम भी टाल दिए गए हैं। एहतियात के तौर पर बेंगलुरु में धारा 144 लागू की गई है।
छात्राओं ने दायर की थी याचिका
उडुपी के एक कॉलेज से निकलकर दुनियाभर में चर्चा में आए हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा। दरअसल क्लास में हिजाब पहनने की छूट के लिए 4 छात्राओं ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर चली बहस के बाद अब कोर्ट अपना निणर्य सुनाएगा।
यह था मामला
उड़ीसा राज्य के उडुपी स्कूल-कॉलेज में कुछ छात्राएं हिजाब पहन कर क्लास रूम में बैठना चाहती थी। तो वही प्रबंधन ने ड्रेस कोट में स्कूल-कॉलेज के अंदर आने के निर्देश दिए थें। छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए बुर्का पहन कर स्कूल पहुची तो हिन्दु संगठन के छात्रों ने भगवा दुप्पट्टा डालकर पहुचने लगें। इससे स्कूल में अव्यावस्था एवं अराजकता का माहौल निर्मित हो गया। वही कोर्ट में लगाई गई याचिका पर अब फैसला होने जा रहा है।