अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत? जहर देकर की गई हत्या

Update: 2023-12-20 03:10 GMT

Dawood Ibrahim Death News: दाऊद इब्राहिम 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस सीरियल बम धमाके में 250 लोगों की मौत हुई थी। वहीं हजारों लोग घायल हो गए थे। दाऊद इब्राहिम को अमेरिका और भारत ने 2003 में वैश्विक आतंकी घोषित किया। वर्तमान में वह भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है। भारत लगातार कहता रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रह रहा है।

दाऊद के मौत से जुड़ी खबरें पहले भी आती रही हैं। लेकिन हर बार वह अफवाह साबित होती रही हैं। इस बार दाऊद को जहर देने से जुड़ी खबरों को एक सही जानकारी के तौर पर देखा जा रहा था। क्योंकि पाकिस्तान में मौजूद भारत के कई आतंकियों को पिछले कुछ महीनों में अज्ञात हमलावर मार चुके हैं। माना जा रहा था कि उन्हीं अज्ञात हमलावरों में से किसी ने दाऊद को भी निशाना बनाया होगा।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा जा रहा था कि उसे पाकिस्तान में जहर दे दिया गया। इसके बाद गंभीर हालत में दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराने की खबर भी सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद के करीबी छोटा शकील ने पुष्टि की है कि डॉन जिंदा और पूरी तरह स्वस्थ है। रिपोर्ट के मुताबिक छोटा शकील ने कहा, 'दाऊद जिंदा और स्वस्थ है।

Tags:    

Similar News