DAP New Rate List 2022: किसानो के लिए खुशखबरी! सरकार ने जारी की डीएपी खाद की नई रेट लिस्ट, रेट हुआ बेहद सस्ता, खबर पढ़ ख़ुशी से झूम उठेंगे आप

DAP New Rate In Hindi: रबी फसलों की बोनी के लिए किसान तैयारी में लगे हुए हैं। उनके द्वारा खेतों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.;

Update: 2022-10-20 05:30 GMT

DAP New Rate List 

DAP New Rate List: रबी फसलों की बोनी के लिए किसान तैयारी में लगे हुए हैं। उनके द्वारा खेतों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे समय में सबसे अधिक आवश्यकता खाद की पड़ती है। खाद के दामों को लेकर किसान परेशान नजर आ रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में सरकार ने डीएपी खाद के नए दामों की रेट लिस्ट जारी की है। जिसे जानकर किसानों में खुशी देखी जा रही है। सोशल मीडिया में खबरें चल रही थी कि आने वाले दिनों में डीएपी खाद (Dap Compost) के दाम में वृद्धि हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

विदेशों से आता है कच्चा माल

खाद बनाने के लिए उपयोग में आने वाला कच्चा माल विदेशों से मंगाया जाता है। ऐसे में डीएपी खाद की कीमत काफी ज्यादा होती है। इसके बाद भी सरकार किसानों को सब्सिडी देकर काफी कम दाम में खाद उपलब्ध करवा रही है। जानकारी के अनुसार खाद बनाने में उपयोग होने वाला 90 प्रतिशत कच्चा माल विदेशों से मंगाया जाता है। इस वजह से खाद की कीमत कई हजार रुपए प्रति बोरी होती है।

क्या है नया रेट

जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में डीएपी खाद की कीमत नीमच 200 रुपए की वृद्धि की गई है। ऐसे में अब डीएपी की 50 किलो की एक बोरी 1350 रुपए में किसानों को मिल रही है।

खाद का नया रेट (New Rate Of Fertilizer) 

डीएपी-- 1350 रुपए प्रति बोरी।

एनपीके 12-32-16-- 1470 रुपया प्रति बोरी।

नीम कोटेड यूरिया-- 266.50 रुपए प्रति बोरी( वजन 45 किलो)

बिना सब्सिडी डीएपी का रेट (Rate of DAP without subsidy) 

जारी की गई रेट सूची में बिना सब्सिडी डीएपी के रेट को सरकार किसानों को भी बताना चाह रही है कि इसके दाम काफी महंगे हैं। अगर बिना सब्सिडी वाले डीएपी रेट की ओर ध्यान दें तो पता चलता है के डीएपी के 1 बोरी जिसका वजन 50 किलो का होता है उसकी कीमत 4073 रुपए है।

4073 रुपए की लागत वाली डीएपी किसानों को मात्र 1350 रुपए में सरकार द्वारा सब्सिडी देकर उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रति बोरी किसानों को 2723 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

Tags:    

Similar News