Delhi-Jaipur के बीच होगा देश का पहला इलेक्ट्रक हाइवे, इस तरह से दौड़ेंगे वाहन
दिल्ली से जयपुर (Delhi Jaipur Electric Highway) के बीच बनाया जा रहा है इलेक्ट्रक हाइवे
Delhi Jaipur Electric Highway News: पेट्रोलियम प्रदार्थो की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए भारत सरकार अब बिजली से वाहनों को चलाने के लिए तैयारी कर रही है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देश में वाहन बिजली से दौड़ेंगे और इसके लिए देश का पहला इलेक्ट्रक हाइवे (India's First Electric Highway) बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।
दिल्ली से जयपुर के बीच बनेगा हाइ्र्रवें
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इलेक्ट्रकि हाइवे को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होने कहा कि दिल्ली से जयपुर (Delhi-Jaipur) के बीच भारत का पहला इलेक्ट्रिक राजमार्ग बनाना (Electric Highway) उनका सपना है। गड़करी दिल्ली में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं है। उन्होने बताया कि मणिपुर, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में रोपवे केबल स्थापित करने के लिए सरकार को अब तक 47 प्रस्ताव मिले हैं।
आवंटित हुए रूपये
मंत्री गड़करी ने कहा कि उनके मंत्रालय के पास काफी बजट है और बाजार भी इसे समर्थन देने के लिए तैयार है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के लिए 1.99 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
हरा-भरा होगा इलेक्ट्रॉनिक हाइवें
जानकारी के तहत इलेक्ट्रॉनिक हाइवे को विशेष तौर से तैयार किया जाएगा। इसमें हरियाली का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यानि की यह हाईवें पूरी तरह से पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इस राजमार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खास लेन होगी, जिसमें बिजली तारों के जरिए वाहन चलेंगे।
सरकार चलाएगी वाहन
इस इलेक्ट्रकि हाइवे के लिए सरकार इलेक्ट्रकि से चलने वाली स्पेशल बस चलाएगी। ये बसें 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। इस हाइवे के दोनों तरफ बिजली की लाइनें तैयार की जाएगी। जिस पर भारी वाहन भी तेज रफ्तार में दौड़ सकेंगे। इससे प्रदूषण कम फैलता है। सरकार इस हाईवे के माध्यम से जंहा पेट्रोल-डीजल के विकल्प के तौर पर देख रही है। वही ई-हाइवे पर बिजली से चलने वाले वाहन काफी संख्या में रहेंगे. इस पर इलेक्ट्रिक बसों के जरिये आम लोग भी आधे समय में प्रदूषण मुक्त सफर का आनंद मिल सकेंगे।