ऐसे देश जहां पीएम मोदी के अलावा भारत का कोई और प्रधान मंत्री कभी नहीं गया
How Many Countries PM Modi Has Visited: पीएम मोदी ऐसे देशों में भी गए जहां भारत का कोई प्रधानमंत्री नहीं गया;
Countries where no other Prime Minister of India has ever been except PM Modi: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस मामले में उनसे काफी पीछे है. पीएम मोदी औरों से अलग विचार रखते हैं इसी लिए दुनिया में उनकी पहचान अलग है. हम आज आपको उन देशों में बारे में बताने जा रहे हैं जहां कभी भी भारत के किसी भी प्रधान मंत्री ने जाना जरूरी नहीं समझा लेकिन पीएम मोदी वहां गए और कमाल की चीज़ें करके लौटे
21 मई को पापुआ न्यू गिनी देश में पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं. Papua New Guinea ऐसा देश है जहां आज तक कोई भारतीय प्रधान मंत्री नहीं गया. पीएम मोदी पहले इंडियन प्राइम मिनिस्टर हैं जो यहां जा रहे हैं. ऐसे कई देश हैं जहां पीएम मोदी से पहले कोई भी भारतीय पीएम नहीं गया.
इजराइल
इजराइल हमेशा से भारत का मित्र देश रहा है. हमेशा दोनों ने एक दूसरे की मदद की है और कभी खिलाफ नहीं गए. लेकिन पीएम मोदी के आने से पहले कांग्रेस सरकार हमेशा इजराइल को इग्नोर करती रही. सरकारों को लगता था कि भारत के पीएम का इजराइल जाना यानी मुस्लिम देशों से बैर कर लेना। लेकिन पीएम मोदी ने 5 जुलाई 2017 को इस भ्र्म को तोड़ दिया
पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधान मंत्री बने जो इजराइल की यात्रा पर गए. यह यात्रा ऐतिहासिक थी. पीएम मोदी ने इजराइल जाकर सैन्य, वैज्ञानिक और खेती-किसानी सहित कई क्षेत्रों में 7 समझौते किए. जिसमे सरो और इजरायल के बीच परमाणु घड़ी के लिए करार, भारत के राज्यों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एमओयू, कृषि के लिए तीन साल के कार्यक्रम पर करार और 260 करोड़ रुपए के भारत-इजराइल इंडस्ट्रियल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फंड जैसे करार शामिल थे.
फिलिस्तीन
पीएम मोदी इजराइल भी गए और उसके कट्टर दुश्मन देश फिलिस्तीन भी, 2018 में पीएम मोदी पहले प्रधान मंत्री बने जिन्होंने फिलिस्तीन का दौरा किया। 1960 में नेहरू भी गए थे लेकिन तब फिलिस्तीन कोई देश नहीं था. जब पीएम फिलिस्तीन गए तो वहां की सरकार ने उन्हें 'ग्रैंड कॉलर' सम्मान से नवाजा. जो विदेशी महमान को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है. इस दौरे पर पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के साथ 400 करोड़ रुपए के 6 समझौते किए. भारत ने फिलिस्तीन में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनवाया और महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया
रवांडा
पीएम मोदी भारत के पहले पीएम बने जो अफ़्रीकी देश रवांडा गए. 23 जुलाई 2018 को राजधानी किगाली में रवांडा के तत्कालीन राष्ट्रपति पॉल कागमे ने मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति को 200 गाय भेंट में दी थी. और रवांडा को 1600 करोड़ रुपए की मदद की पेशकश की थी
बहरीन
अगस्त 2019 में पीएम मोदी बहरीन गए. यहां के क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमाद बिन ईसा अल खलीफा ने उनका स्वागत किया. क्राउन प्रिंस ने उन्हें ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ सम्मान से सम्मानित किया. दोनों देशों के बीच दोस्ती, व्यापारिक संबंधों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर काफी बातचीत और कई एमओयू साइन हुए.
पापुआ न्यू गिनी
पीएम मोदी अब पापुआ न्यू गिनी जा रहे हैं. जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. प्रधान मंत्री मोदी देश के पहले पीएम हैं जो इस देश में जा रहे हैं